ब्रेकिंग न्यूज़

एक फ्रिज की लाइफ कितनी होती है? पुराना फ्रिज ठंडा नहीं कर रहा तो क्या करें?

गर्मियों का मौसम आ चुका है ओर जिन घरों में अभी तक फ्रिज का इस्तेमाल नहीं हो रहा था उन्होंने भी अब अपने फ्रिज को चालू कर दिया होगा। वैसे तो फ्रिज सालभर चलाया जाता है ओर जिन सर्दियों में कभी कभार बंद किया जाता है। ऑटोमैटिक फ्रिज वालों को तो कोई समस्या ही नहीं होती क्योंकि वो अपने आप फ्रिज के तापमान को कंट्रोल करता रहता है। जिन लोगों के पास में पुराने फ्रिज है उन लोगों को ध्यान रखना होता है कि जब उसको चालू करना है ओर कब बंद करना है।

पुराना फ्रिज भी कई बार सालों साल तक आपको सर्विस देता रहता है लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब फ्रिज ठंडा नहीं करता या फिर उसमें ओर भी कई समस्याएं आने लगती है। तो फिर आखिर एक फ्रिज की जो लाइफ होती है वो कितनी होती है ओर क्या करें अगर पुराना फ्रिज ठंडा नहीं कर रहा है। आईए आपको बताते है कि कब आपको अपने पुराने फ्रिज को नए के साथ में बदलना है ओर ठंडा अगर नहीं कर रहा है तो आप क्या कर सकते है।

कितने साल चलता है फ्रिज?

एक फ्रिज की औसत लाइफ लगभग 15 साल के आसपास तक होती है जब वो सही से काम करता है लेकिन इसके बाद में समस्याएं अधिक होने लगती है। हालांकि ये रखरखाव पर भी निर्भर करता है कि आपका फ्रिज कितने साल तक चलेगा। अगर आपके अच्छे से देखभाल की है ओर रखरखाव काफी अच्छा रहा है तो आपका फ्री 20 साल तक भी चल सकता है। लेकिन इतने साल तक लोग एक ही फ्रिज का इस्तेमाल बहुत कम करते है क्योंकि इस लंबी अवधि के दौरान टेक्नोलॉजी में काफी परिवर्तन आ चुका होता है।

पुराना फ्रीज़ ठंडा नहीं कर रहा तो क्या करें?

देखिये आपका फ्री काफी पुराना हो चूका है और वो अब ठंडा नहीं कर रहा है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते है इसलिए सबसे पहले आपको एक एक करके उस कारण को सामने लाना होगा जिसके चलते आपको ये समस्या आ रही है। बेसिक चेक की अगर हम बात करें तो सबसे पहले आप गैस चेक करवा सकते है की वो लीक तो नहीं हो गई है।

इसके अलावा आपको फ्रीज़ के डोर को चेक करना है की वो सही से बंद हो रहा है की नहीं और इसके साथ ही आपको कंडेनसर कॉइल को भी चेक करना है क्योंकि अक्सर देखा गया है की इनके गन्दा होने के बाद में कूलिंग की समस्या आने लगती है। तापमान की सेटिंग को भी आपको वेरीफाई करना होगा की कहीं ऐसा ऐसा तो नहीं है की आपने खुद ही तापमान की सेटिंग सही से ना कर रखी हो। एक और आम समस्या है जिसके चलते कूलिंग पर असर पड़ता है और वो है सामान की अधिकता इसलिए फ्रीज़ की जो लिमिट है उससे अधिक उसमे कुछ भी स्टोर ना करें।

फ्रिज का कंप्रेसर कितने साल तक चलता है?

एक फ्रीज़ की आयु जो लगाई जाती है वो उसके कंप्रेसर के आधार पर ही लगाई जाती है और एक फ्री में कंप्रेसर आमतौर पर 8 साल से 15 साल तक चलता है जिसमे अगर आपने देखरेख अच्छे से की है तो ये आपका 15 साल तक भी चल जाता है और कई मामलो में इससे कुछ साल अधिक भी चलते पाया गया है। इसलिए फ्रीज़ की कंप्रेसर यूनिट काफी अच्छे से बिना किसी समस्या के आपको अधिक समस्या के कूलिंग देने में सक्षम होती है।

Saloni Yadav

प्रकृति के साथ में जुड़ाव रखना आज के समय में बहुत जरुरी है क्योंकि इसी से हम है। इसके रखवालों की मदद करने की जिम्मेदारी ली है तो इसको निभाने में चूक नहीं कर सकती। कृषि विषय से स्नातक की और अब घर रहकर ही किसान के लिए कलम उठाई है। उम्मीद है उनके जीवन में कुछ बदलाव जरुरी आयेगा।

Related Articles

Back to top button