आज IPL 2025 का सांतवा मैच शुरू होने जा रहा है। जो की SRH और LSG के बीच होगा। दोनों ही टीम एक एक मैच खेल चुकी है लेकिन SRH अपना मैच जीत चुकी है, लेकिन LSG अपना पहला मैच हार चुकी है। SRH का पहला मैच राजस्थान के साथ था जो की उसने 44 रन से जीत लिया था। ये मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था जहा पर आज का मैच होने वाला है। वही पर LSG का पहला मैच दिल्ली कैपिटल के साथ था जो की काफी रोमांचक मुकाबला था। लेकिन LSG इस मैच को बचा नहीं पाई थी। दिल्ली कैपिटल ने ये मुकाबला 1 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

आज SRH और LSG के बीच मुकाबला

हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में ये मुकाबला शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर होने जा रहा है। और ये मैदान SRH का होम ग्राउंड भी है और यहाँ पर बड़े बड़े स्कोर बने है। IPL सीजन 2024 में भी काफी बड़े स्कोर यहाँ पर SRH ने बनाये है। इस मैदान पर SRH अपना पहला मैच जीत चुकी है। तो उनको इस ग्राउंड के बारे में काफी जानकारी है। वही पर LSG अपनी पहली जीत की तलाश में हैदराबाद पहुंच चुकी है। आइये जानते है क्या कुछ ख़ास इस मैदान पर होता है।

राजीव गाँधी स्टेडियम पिच अपडेट

हैदराबाद का ये ग्राउंड बल्लेबाजी के लिए काफी फ़दयेमंद होता है। बड़े बड़े स्कोर बने है यहाँ पर IPL सीजन 2025 का SRH VS RR का मैच यहाँ पर हो चूका है। जिसमे SRH ने 286 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन राजस्थान रॉयल 242 रन ही बना पाई थी। तो आज के मैच में भी दमदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। इस मैदान पर बॉलर के लिए कुछ ख़ास नहीं है। केवल बल्लेबाजी ही आपका मंजोरंजन करने वाली है। अगर हेड 2 हेड रिकॉर्ड को देखे तो LSG का पलड़ा भारी है। LSG ने 3 बार SRH को मात दी है जबकि 2024 में SRH ने LSG को हराया था। आज देखते है कौन किस पर भारी पड़ता है।

कैसे रहेगा मौसम

हैदराबाद में मौसम काफी अच्छा है। दिनभर अच्छी धुप रही है। बारिश की कोई संभावना इस मैच में नहीं है। जिससे पूरा मैच दर्शको को देखने को मिलेगा। आज बड़े बड़े हिट्स देखने को मिलेंगे, क्योकि यहाँ पर जो टीम मैच खेलने वाली है। उसमे बड़े बड़े शॉट लगाने वाले खिलाडी मौजूद है। आज डेविड मिलेर अपने 3000 IPL रन पुरे कर सकते है। 49 रन की जरुरत होगी उनको ये स्कोर पूर्ण करने में, जबकि मिचेल मार्श को अपने T20 आंकड़ों को 4500 तक ले जाने के लिए 3 रन की जरुरत होगी। मिचेल मार्श की पिछले मैच में जबरदस्त पारी रही थी। फ़िलहाल वो फॉर्म में है। हरफमौला खिलाडी ट्राविस हेड को अपने T20 फॉर्मेट में 1000 रन पूर्ण करने के लिए 10 रन की जरुरत है।

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *