नई दिल्ली: Marathwadi Bhains – दुनिया की आबादी बहुत तेजी के साथ में बढ़ रही है और ऐसे में संसाधनों की जरुरत भी बढ़ती जा रही है। इस समय जो सबसे ज्यादा फलने फूलने वाला बिज़नेस अगर कोई है तो वो है डेयरी फार्मिंग का बिज़नेस। पशुपालक भैसों की डेयरी करके लाखों में कमाई कर रहे है लेकिन उनके सामने समस्या तब आती है जब उनको डेयरी के लिए अच्छी नस्ल की भैंस नहीं मिल पाती है जो ज्यादा दूध दे। ऐसे में आपके लिए इस आर्टिकल में एक ऐसी भैंस के बारे में यहाँ बताने जा रहे है जो एक ब्यांत में लगभग 1200 लीटर तक दूध देती है। यानि की एक ब्यांत में ही भैंस की कीमत तो वसूल होती ही है साथ में आपको बचत भी बहुत अधिक होती है।

इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी का बिज़नेस बड़े जोर शोर के साथ में बढ़ रहा है। डेयरी के बिज़नेस से किसान भाई लाखों में कमाई कर रहे है और बिज़नेस को आगे बढ़ने में लगे हैं। दूध की डिमांड इस समय बहुत ज्यादा होने से उनका बिज़नेस बड़ी तेजी के साथ में आगे बढ़ने में लगा है। ऐसे में भैंस की एक नस्ल है जो आपके काफी काम आ सकती है। भैंस की इस नस्ल का नाम है मराठवाड़ी भैंस। चलिए आपको इस मारवाड़ी भैंस के बारे में विस्तार से बताते है।

मराठवाड़ी भैंस की पहचान क्या है?

मराठवाड़ी भैंस के नाम ही से पता चलता है की ये महाराष्ट्र में पाई जाती है इसलिए इसका नाम मराठवाड़ी भैंस रखा गया है। मराठवाड़ी भैंस का रंग बाकि भैसों की तरह ही काला होता है। कद में मामले में ये भैंस माध्यम आकार की होती है। इस भैंस के सींग काफी बड़े आकार के होते है और पुरे घुमावदार होते है। ये भैंस महाराष्ट्र के जालना, लातूर के साथ साथ परभणी और उस्मानाबाद इलाकों में सबसे जायदा देखने को मिलती है।

कितना दूध देती है मराठवाड़ी भैंस

दूध उत्पादन की बात करें तो ये भैंस डेयरी फार्म के लिए बहुत बेहतरीन साबित होती है। दूध भी काफी ज्यादा देती है जिससे पशुपालकों की आमदनी भी काफी ज्यादा होती है। इस भैंस से एक ब्यांत में पशुपालकों को आसानी के साथ में 1200 लीटर के आसपास दूध की प्राप्ति होती है। महाराष्ट्र के इन अलकों में इस भैंस को एलिचपुरी और दुधाणा थाडी आदि नामों से भी जाना जाता है।

मराठवाड़ी भैंस की कीमत कितनी होती है?

अगर आप एक पशुपालक हैं और आपने डेयरी फार्म का बिज़नेस किया हुआ है तो आपको बता दें की अपने डेयरी फार्म के लिए आपको मराठवाड़ी भैंस 50 हजार रूपए से लेकर 80 हजार रूपए के आसपास में मिलेगी। ये कीमत भैंस के दूध देने की छमता के आधार पर तय होती है। कई भैंस इससे अधिक रेट में भी मिलती है जो की दूध अधिक मात्रा में देती है और कोई भैंस आपको इससे सस्ती भी मिल जाएगी जो की कम दूध देती है। लेकिन आपको बता दें की दूध देने की छमता भैंस के चारे पर निर्भर करती है इसलिए दूध को बढ़ाया भी जा सकता है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *