जयपुर, 19 मई 2025: राजस्थान सरकार ने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (Healthcare Facilities) प्रदान करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana) के दायरे को विस्तार देते हुए अब प्रदेश के नागरिकों को आधुनिक और उच्च स्तरीय इलाज की सुविधाएं मिलेंगी।
पैकेज की संख्या में बढ़ोतरी, अब 2300 तक की सुविधा
योजना के तहत अब इलाज के लिए पैकेज की संख्या (Treatment Packages) को बढ़ाकर लगभग 2300 कर दिया गया है। इससे पहले यह संख्या काफी कम थी। इस विस्तार से मरीजों को ज्यादा बीमारियों का इलाज मुफ्त में कराने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही गंभीर बीमारियों (Critical Illnesses) से लेकर रोबोटिक सर्जरी (Robotic Surgery) तक की सुविधा भी इस योजना के तहत उपलब्ध होगी।
इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू
योजना में अब इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी (Inter-State Portability) की सुविधा भी शामिल की गई है। इसका मतलब है कि राजस्थान के नागरिक अब देश के अन्य राज्यों में भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। यह कदम खासतौर पर उन मरीजों के लिए फायदेमंद होगा, जो विशेष इलाज के लिए राज्य से बाहर जाते हैं।
सरकार की प्रतिबद्धता, हर घर खुशहाली
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस योजना को लागू करने में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में हर घर तक खुशहाली (Har Ghar Khushhali) पहुंचे और कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में न रहे। इस योजना को लागू करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है ताकि आपणो अग्रणी राजस्थान (Aapno Agrani Rajasthan) का सपना साकार हो सके।
योजना से आमजन को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के इस विस्तार से राजस्थान के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग, जो अक्सर आर्थिक तंगी के कारण बेहतर इलाज से वंचित रह जाते हैं, अब इस योजना के तहत मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज (Quality Treatment) प्राप्त कर सकेंगे।