New Hero Splendor 125: नए लुक और नए अवतार में अगले महीने आ रही है हीरो की ये धांसू बाइक

New Hero Splendor 125: भारतीय बाइक बाजार में हलचल तेज होने वाली है क्योंकि लोगों की सबसे पसंदीदा बाइक Hero Splendor अब 125 CC के साथ में बाजार में दस्तक देने जा रही है और इसकी सबसे खास बात ये होने वाली है की इस बाइक में कंपनी अबकी बार ABS Disk Breaking System देने जा रही है जो आपकी सेफ्टी के लिए बहुत जरुरी है।
हीरो ने इस बाइक में सफाटय फीचर्स को अपग्रेड करने के साथ ही इसमें कई अन्य स्मार्ट फीचर्स भी दिए है जो की आप के समय में बहुत जरुरी हो गए है जैसे मोबाइल चार्ज करने की सुविधा आदि। काफी एडवांस फीचर्स और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ में एक बार फिर से ये बाइक आप लोगों के दिलों में राज करने वाली है। आइये इसके फीचर्स के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दे देते है।
स्मार्ट डिज़ाइन से स्पोर्टी लुक तक
हीरो ने अपनी इस बाइक में स्पोर्टी लुक देने की पूरी कोशिश की है और कंपनी ये अच्छे से जानती है की आजकल युवाओं को स्पोर्टी लुक वाली बाइक अधिक पसंद आ रही है। इस बाइक में अब जो नया लुक दिया गया है वो स्पोर्टी बनाया गया है और साथ ही इसमें लगे फ्यूल टैंक को भी मस्कुलर बनाया गया है।
इस बाइक में हेड लाइट में भी अबकी बार बदलाव किये गए है और बाइक को स्पोर्टी लुक के साथ में इसको मैच करने की कोशिश की गई है। नई स्प्लेंडर में आपको पहले के मुकाबले में काफी चौड़े अलॉय व्हील देखने को मिलने वाले है जो इसकी लुक को अभी भी शानदार करने का काम कर रहे है।
बाइक में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
हीरो अपनी New Hero Splendor 125 में आज के ज़माने के हिसाब से लगभग सभी फीचर्स इस बाइक में लेकर आ रहा है। आपको इसमें डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल के साथ साथ में स्पीडोमीटर भी डिजिटल मिलने वाला है जिसमे बाइक की स्पीड से लेकर के फ्यूल आदि की सभी जानकारी आपको देखने को मिलेगी।

आपको इसमें ऑडोमीटर भी डिजिटल मिलेगा और साथ ही आपको हेड लाइट अबकी बार LED देखने को मिलने वाली है। इस बाइक में USB Charging Port मिलने वाला है और इंडिगेटर को भी LED Light से लैस किया गया है। आपकी सेफ्टी का भी इस बाइक में खास ध्यान रखा गया है और आपको इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेकिंग मिलने वाले है। साथ ही एंटी लॉक सिस्टम और ट्यूबलेस टायर भी इसमें दिए जा रहे है।
बाइक का इंजिन दमदार छमता वाला है
हीरो ने इस बाइक को 124.7cc के दमदार इंजिन के साथ में पेश करने का पूरा प्लान कर लिया है और ये इंजिन आपको BS6 सिंगल सिलेंडर में मिलने वाला है। रोड पर आपको इस इंजिन के साथ में ये 12.2 PS की पावर मिलने वाली है और ये इंजिन आपको 13.01Nm का टॉर्क जेनेरेट करके देने वाला है। इसके अलावा आपको बता दें की ये बाइक आपको एवरेज भी काफी शानदार देने वाली है और 1 लीटर पेट्रोल में आपको लगभग 40 किलोमीटर का सफर ये बाइक करवाने में सक्षम है।
कब तक आएगी मार्किट में
हीरो अपनी इस बाइक को जल्द ही बाजार में पेश करने वाला है लेकिन इसकी पेश करने की तारीख को लेकर के अभी कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि सूत्रों के हवाले से जो ख़बरें आ रही है उनके अनुसार कंपनी आने वाले 1 से 2 महीने में ही इस बाइक को बाजार में पेश कर सकती है। इस बाइक की कीमत को लेकर भी अभी जानकारी बाहर नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है की लगभग 1 लाख के आसपास इसकी कीमत रहने वाली है।