---Advertisement---

New Jeevan Shanti Plan: इस प्लान में एक बार करे निवेश, हर महीने मिलेगी 11,000 रूपए पेंशन

Written By Subham Yadav
LIC
---Advertisement---

New Jeevan Shanti Plan: आजकल प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालो के साथ सभी लोगो को अपने रिटायरमेंट की चिंता होने लगती है। और सभी के मन में रिटायरमेंट से पहले उसके बारे में प्लानिंग करने का विचार आता है। लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर पाता है। कोई रिटायरमेंट के लिए म्यूच्यूअल फंड में निवेश करता है लेकिन यह बाजार से जुड़ा होने की वजह से रिस्की हो सकता है। अगर आप एक सुरक्षित रिटायरमेंट निवेश के बारे में जानना चाहते है तो भारतीय जीवन बीमा निगम की और से एक पेंशन योजना चलाई जाती है।

New Jeevan Shanti Plan

जी हां, हम बात कर रहे है LIC न्यू जीवन शांति पॉलिसी के बारे में। जो की रेगुलर इनकम की गारंटी देती है और इसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। इसमें आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। यह एलआईसी की ओर से चलाई जा रही एक पेंशन योजना है, जिसमे आपको तहत रेगुलर इनकम की गारंटी मिलती है और आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है।

हर महीने होगी निश्चित इनकम

यह भारतीय जीवन बीमा निगम की और से चलाई जा रही एक ऐसी पॉलिसी है जिसमे आपको रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन मिलती है। क्युकी यह एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है। न्यू जीवन शांति प्लान में आप हर साल 1 लाख रुपये की पेंशन पा सकते हैं। यह पेंशन आपको जीवनभर मिलती रहेगी। अगर आप चाहे तो सिंगल और जॉइंट दोनों अकाउंट खुलवा सकते है।

केवल ये नागरिक कर सकते है निवेश

एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी में निवेश करने के लिए आवेदक की उम्र 30 साल से लेकर 79 साल तक होनी चाहिए। इस स्कीम में गारंटी पेंशन के साथ ही कई तरह के अन्य लाभ भी मिलते हैं। इस प्लान को खरीदने के लिए दो ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें पहला है डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है। इसमें न्यूनतम प्रीमियम राशि योजना के नियमों के अनुसार हो सकती है, जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

मिलेगी 1 लाख रुपये पेंशन

LIC की और से पेश की गयी इस प्लान में शानदार ब्याज मिलता है। एक बार आप निवेश करना शुरू करते है तो खरीदने के साथ ही आप इसमें अपनी पेंशन लिमिट फिक्‍स्‍ड करा सकते है। तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद ज‍िंदगीभर मिलती है। अगर कोई व्यक्ति 55 साल की उम्र में न्यू जीवन शांति प्लान को 11 लाख रुपये के निवेश के साथ खरीदता है तो फिर पांच साल के लिए ये होल्ड रहेगा और 60 साल के बाद से सालाना 1,02,850 रुपये की पेंशन मिलेगी।

मासिक कितनी मिलेगी पेंशन

अगर आप सालाना पेंशन न लेते हुए छमाही या मासिक आधार पर पेंशन लेना चाहते है तो भारतीय जीवन बीमा निगम की और से यह सुविधा भी दी जाती है। इसमें में 6 महीने में पेंशन लेने पर 50,365 रुपये की राशि मिलेगी। और हर महीने अगर पेंशन चाहते है तो निवेश पर 8,217 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी। जीवन शांति पॉलिसी में आवेदन करने के लिए नजदीकी एलआईसी ऑफिस में जा सकते है। वहीं अगर ऑनलाइन के माध्यम से निवेश करना चाहते है तो यह सुविधा भी दी गयी है।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Subham Yadav

सुभम यादव ने टेक्नोलॉजी को अपना पैशन बनाया हुआ है और मौजूदा समय में अपने इसी पैशन को आप सभी के लिए आर्टिकल के रूप में पेश कर रहे है। सुभम की टेक्नोलॉजी पर काफी अच्छी पकड़ है। अगर आपको सुभाव के आर्टिकल पसंद है या फिर कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमें कॉन्टेक्ट पेज के जरिये सम्पर्क कर सकते है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---