रेवाड़ी: Rewari Rohtak New Train – हजारों यात्री रोजाना रेवाड़ी ओर रोहतक के बीच मे सफर करते हैं और उन लोगों के लिये अभी तक कुछ चुनिंदा ट्रैन ही चलती थी जिनमे वे अपना सफर पूरा कर सकते थे। लेकिन अब भारतीय रेलवे की तरफ से इस रूट पर एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया गया है।

नई ट्रेन को इस रूट पर चलाने की जानकारी देते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जान संपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इससे लोगों को बहुत राहत मिलने वाली है। देखियेबेस रूट पर चलने वाली इस नई ट्रेन का समय क्या होने वाला है।

ये होगा टाइम टेबल

रेलवे की टफ से इस ट्रेन को गाड़ी संख्या 09617 दिया गया है जो रेवाड़ी से चलकर रोहतक को जाने वाली है और डाउन में रोहतक से चलकर रेवाड़ी आने वाली को गाड़ी संख्या 09818 दिया गया है

ये स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2023 तक संचालित की जायेगी। ट्रेन रोजाना सुबह रेवाड़ी से 23:55 पर रवाना होगी और 01:30 पर रोहतक पहुंचेगी। उधर रोहतक से रेवाड़ी के लिये ये ट्रेन 11 जनवरी 2024 से 1 अप्रैल 2024 तक संचालित होगी और रोजाना रोहतक से 02:35 पर रवाना होकर 04:15 पर रेवाड़ी आयेगी।

कुल 8 साधारण श्रेणी के डब्बे

इस ट्रेन के संचालन से रेवाड़ी ओर रोहतक के बीच मे आने वाले गावं के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है। रेवाड़ी से रोहतक के बीच मे पाल्हावास, गोकुलगढ़, मिचरौली, झज्जर, डिगल ओर अस्थल बोहर आदि के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस ट्रेन में कुल 8 डब्बे यात्रियों के लिये रहने वाले हैं जो कि साधारण श्रेणी के होंगे।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *