Mathura, UP: उत्तरप्रदेश के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में पूरी दुंनिया से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते है और इस कारण से यहाँ रोजाना बहुत भारी भीड़ होती है। इनमे से बहुत से भक्त ऐसे होते है जो अंदर जाते ही अपना फ़ोन निकलकर रील्स और वीडियो बनाने लगते है। लेकिन अब उन सके लिए एक बुरी खबर है क्योंकि मंदिर और वहां के प्रशासन ने मिलकर अब इस पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है।

बांके बिहारी मंदिर में बीड अधिक होती है और यदि कोई भक्त वहां पर रील्स या वीडियो बनता है तो वो वहां पर अधिक देर तक रुकता है इसके साथ ही उसकी वजह से दूसरे भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसलिए मंदिर परिसर में अब इसका इलाज ढूंढ निकला है। अब श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन को एक डिजिटल पैकेट में लॉक करके ही अंदर जाने दिया जायेगा। और श्रद्धालु जैसे ही दर्शन करके बाहर आएगा तो उसके मोबाइल को उस डिजिटल पैक से अनलॉक करके उसको दे दिया जायेगा।

मंदिर में ट्रायल किया पूरा

मंदिर प्रशसान की तरफ से इसको लेकर बुधवार को ट्रायल भी पूरा किया जिसमे 2500 श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन को इन विशेष पाउच में रखा गया और फिर जब वे बाहर आये तो उस पाउच को अनलॉक करके श्रद्धालुओं के फ़ोन को उनको लौटा दिया गया। मंदिर प्रशासन की तरफ से इसके लिए राजस्थान के कोटा की एक कंपनी की मदद ली है और अब आने वाले समय में मंदिर में सभी श्रद्धालुओं के फ़ोन को इन विशेष पाउच में बंद करके के बाद अंदर जाने दिया जायेगा।

100 लोगों की टीम करेगी रोजाना काम

मंडित में मोबाइल फ़ोन से कोई भी वीडियो या फिर फ़ोन का ले पाए इसके लिए अब सभी श्रद्धालुओं के फ़ोन को डिजिटल पाउच में बंद किया जायेगा और इसके लिए मंदिर प्रशासन और डिजिटल पाउच बनाने वाली कंपनी की तरफ से 100 लोगों को लगाया जाएगा जो रोजाना भक्तों के मोबाइल फ़ोन को इन विशेष डिजिटल पाउच में पैक करेंगे और उनके बहार आने पर उनके मोबाइल को पाउच से बाहर निकालकर देंगे।

5 रूपए प्रति फ़ोन लगेगा चार्ज

कंपनी की तरफ से मोबाइल फ़ोन को डिजिटल पाउच में बंद करने और उसको वापस अनलॉक करने के लिए श्रद्धालुओं से 5 रूपए चार्ज किया जायेगा। इस पैसे में से कंपनी की तरफ से 30 फीसदी पैसा मंदिर को दिया जायेगा और बाकि का पैसा पाउच बनाने वाली कंपनी रखेगी।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *