पैन कार्ड ख़राब हो गया, 50 रूपए में मिलेगा नया, ये है तरीका

अगर आप अपने पैन कार्ड को दोबारा से मंगवाने के लिए किसी भी दूकानदार जो की पैन कार्ड बनवाने का काम करते है उनके पास जाओगे तो वे आपसे 200 से 300 रूपए मांगने लगते है लेकिन आपको अब किसी को भी ऐसे पैसे देने की जरुरत नहीं है। देखिये आगे इस तरीके से आप खुद ही अपना पैन कार्ड अपने घर पर मंगवा सकते है बिलकुल सस्ते में।

by Vinod Yadav
PAN card gets damaged, get a new one for Rs 50, this is the way

नई दिल्ली: आज के समय में पैन कार्ड की अहमियत है ये तो सभी जानते ही है। बिना कार्ड के हमारे बहुत से काम ऐसे होते है जो पुरे नहीं हो सकते। कई बार महारा पैन कार्ड पुराना होने के कारण फट जाता है या फिर टूट जाता है। ऐसे में बड़ी परेशानी होती है।

अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की अगर आपका पैन कार्ड फट गया है, जल गया है या फिर ख़राब हो गया है तो आप कैसे उसको थोड़े से पैसे खर्च करके नया मंगवा सकते है।

घर बैठे मिलेगा पैन कार्ड

अब आपका पैन कार्ड आपको घर बैठे मिलेगा लेकिन उसके लिए आपको कुछ काम करना होगा जिसके बारे में हमे आगे बताया है। आपका उसी नंबर का पैन कार्ड फिर से आपके घर पर आ जायेगा और इसके लिए आपको केवल 50 रूपए का शुल्क देना होता है।

अगर आप अपने पैन कार्ड को दोबारा से मंगवाने के लिए किसी भी दूकानदार जो की पैन कार्ड बनवाने का काम करते है उनके पास जाओगे तो वे आपसे 200 से 300 रूपए मांगने लगते है लेकिन आपको अब किसी को भी ऐसे पैसे देने की जरुरत नहीं है। देखिये आगे इस तरीके से आप खुद ही अपना पैन कार्ड अपने घर पर मंगवा सकते है बिलकुल सस्ते में।

पैन कार्ड कैसे मंगवायें

आपको अपना पैन कार्ड फिर से मंगवाना है तो इसके लिए आपको पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना है और यहां पर आपको Request for Reprint of PAN Card पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको जो पेज ओपन होगा उसमे अपना पैन कार्ड का नंबर, अपने अआधार कार्ड का नंबर और बाकि जो डिटेल मांगी जाती है जो सब भरनी होगी। डिटेल भरने के बाद आपको ओके करके आगे बढ़ना है। आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उससे आपको वेरिफिकेशन पूरी करनी है।

इसके बाद आपको Request for Reprint of PAN Card के लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपए का भुगतान पोर्टल पर करना है और आगे बढ़ना है। भुगतान करने के बाद आपको ओके करके आगे बढ़ना है और आपका पैन कार्ड दोबारा से रीप्रिंट होकर आपके एड्रेस पर डाक के जरिये भेज दिया जायेगा।

Leave a Comment

Welcome to NFLSpice News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy