PayTM Payment Bank – PayTM 2018 से RBI का सामना करता आ रहा है और आखिर रबी की तरफ से PayTM पर अपनी तलवार लटका दी है। सुबह सुबह PayTM केले RBI की तरफ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे कहा जा रहा है की RBI की तरफ से PayTM पर लिए गए फैसले पर अब कोई भी समीक्षा नहीं की जाएगी।

RBI के इस फैसले के बाद में देश में PayTM Payment Bank का इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स को अब भरी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें की RBI की तरफ से PayTM Payment Bank को आने वाली 29 फरवरी तक का समय दिया है और इस 29 फरवरी 2024 के बाद में PayTM Payment Bank किसी भी ग्राहक के खाते, प्रीपेड, वॉलेट, फास्टैग आदि में कोई भी जमा या फिर अन्य कोई सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।

कार्यवाही की नहीं होगी कोई समीक्षा

मंगलवार को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास की तरफ से ये साफ कर दिया गया है की PayTM Payment Bank पर जो भी कार्यवाही की गई है उसकी अब हमारी तरफ से कोई भी समीक्षा नहीं की जायेगी। इसके साथ ही गवर्नर ने ये भी कहा की जब भी इस तरह के फैसले लिए जाते है वो बहुत ही सोच समझ कर लिए गए फैसले होते है और उन पर कोई भी रिव्यु गुंजाइस नहीं होती है। इसलिए PayTM Payment Bank पर जो फैसला लिया गया है उस पर किसी भी प्रकार का रिव्यु नहीं होगा।

आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक के बाद में शक्तिकांत दास की तरफ से ये कहा गया की अब PayTM की तरफ से जो अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जारी किये जायेंगे उनका ग्राहकों को इन्तजार करना चाहिए। PayTM की तरफ से FAQ ऐसी सप्ताह में जारी किये जाने है।

ग्राहकों को मिला एक महीने का समय

आपको बता दें की RBI की तरफ से PayTM Payment Bank की सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के लिए RBI की तरफ से एक महीने का समय दिया गया है ताकि उनको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए RBI ने PayTM को 28 फरवरी तक का समय दे दिया है।

RBI ने ये भी साफ कर दिया है की हम किसी भी फिनटेक के खिलाफ नहीं है और हमारा पहला उद्देस्य यही है की जनता के हितों की रक्षा होनी चाहिए। RBI ने कहा – कोई भी फैसला यू हीं नहीं लिया जाता है। फैसला लेने से पहले बहुत सोचविचार चलता है। किसी भी फैसले से पहले हमारी तरफ से सही और गलत के हर पहलुओं पर विचार होता है और इसमें ग्राहकों के हितों को सर्वोपरि रखा जाता है। हमने PayTM को एक महीने का समय दे दिया है।

PayTM ने क्या गलती की थी

PayTM पर कई तरफ के आरोप लगे थे और RBI की जाँच में वे सही पाए जाने के बाद में ही RBI की तरफ से ये एक्शन लिया गया है। PayTM में एक ही पैन कार्ड को कई ग्राहकों के साथ जोड़े जाने का मामला भी सामने आया है और इसके अलावा PayTM की तरफ से eKYC के किसी भी मानदंड को फॉलो नहीं किया गया है।

इसके साथ ही RBI की तरफ से देश में लेनदेन की जो सीमा निर्धारित की गई है PayTM उसको भी फॉलो नहीं कर रहा था। PayTM में निर्धारित राशि से जयादा के लेनदेन ग्राहकों को करने की अनुमति दी जा रही थी जिसके चलते देश में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर चिंता बढ़ गई थी।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *