ये बैंक दे रहा है FD पर 8.05 ब्याज, निवेश पर मिलेगा खास बेनिफिट
पंजाब नेशनल बैंक भारत का प्रसिद्द बैंक है और सरकारी बैंक भी है। इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना पर काफी अच्छा ब्याज ग्राहकों को दिया जा रहा है। वैसे तो इसमें आप 7 दिन से लेकर के 10 साल के लिए अपने पैसे फिक्स्ड कर सकते है और सभी में समय के हिसाब से काफी अच्छी ब्याज दर मिल जाती है।
लेकिन बैंक की तरफ से अपनी एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत ग्राहकों को 8.05 फीसदी ब्याज दर देने का काम किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की बैंक अपनी 400 दिन वाली एफडी में इस समय सुपर सीनियर सिटीजन को निवेश करने पर ये ब्याज दर दे रहा है।
इस स्कीम में देश का कोई भी साधारण नागरिक अगर निवेश करेगा तो उसको 7.25 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। लेकिन सीनियर सिटीजन को इसमें 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी ब्याज दर का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
निवेश इस तरीके से करना होगा
बैंक की इस बचत योजना में आपको निवेश करना है तो बहुत ही आसान ही प्रक्रिया है और आप ऑनलाइन और या फिर बैंक में जाकर के इसमें निवेश कर सकते है। ऑनलाइन प्रक्रिया में आपके पास में पीएनबी का ही सेविंग खाता होना चाहिए क्योंकि उस खाते में से ही आपके निवेश की राशि ऑटो डेबिट की जाती है।
इसके अलावा आप अगर बैंक में जाकर के निवेश की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ में जाना होगा और साथ में चेक या नगदी के जरिये भी अपने पैसे को जमा कर सकते है। देखिये कौन कौन से जरुरी डॉक्यूमेंट लेकर जाने है।
- आपका आधार कार्ड
- आधार कार्ड के साथ में लिंक मोबाइल नंबर
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
इसके बाद में बैंक में आपको एफडी में निवेश करने का आवेदन फार्म लेकर भरना है और पैसे तथा जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ में उसको बैंक में जमा कर देना है। जमा करने के बाद में जाँच होगी और उसके बाद में आपका खाता खोलकर बैंक आपको एफडी की पासबुक दे देता है।