15 हजार रूपए सैलरी वाले को कितना लोन मिल सकता है, देखिये पात्रता नियम और EMI की पूरी जानकारी
![20 हजार सैलरी वाले को बैंक लोन देगा की नहीं और देगा तो क्या क्या नियम होंगे](https://nflspice.com/static/c1e/client/122375/uploaded/84c9502e4a4f1a97815b63ca53982f66.webp)
NFLSpice News (Bank Loan in Salary) : आप नौकरी कर रहे है और आपकी सैलरी 15 हजार महीने या फिर 20 हजार महीना है तो जाहिर सी बात है की आपको अगर अपना घर बनाना है या फिर गाड़ी आदि खरीदारी करनी है तो लोन का सहारा लेना पड़ेगा और इसमें आप बैंक से लोन के लिए आवेदन करेंगे। तो क्या आपके आवेदन पर आपको बैंक से 10 लाख या 20 लाख का लोन मिल जायेगा या फिर आपकी आवेदन को बैंक रिजेक्ट कर देगा। चलिए जानते है डिटेल में की लोन देने के लिए बैंक की तरफ से क्या क्या देखा जाता है और कितनी सैलरी वाले को बैंक आसानी से लोन का लाभ दे देता है।
सबसे पहले तो हम बात करते है की बैंक लोन का सिस्टम क्या होता है और ये कैसे काम करता है। देखिये जब भी आपको पैसे की जरुरत होती है तो आप बैंक में लोन के लिए आवेदन करते है और फिर बैंक की तरफ से ये देखा जाता है की आपका सिबिल स्कोर कितना है और आप महीना का कितना कमाते है। क्योंकि जब बैंक लोन देता है तो ये कन्फर्म पहले ही करना चाहता है की आप जो लोन ले रहे है उसको चुका पाने में समर्थ है की नहीं। इसलिए आपकी सैलरी, आपके बैंक खाते की डिटेल और यदि ये नहीं है तो फिर आपकी प्रोफेरती आदि को देखता है।
बैंक आपको लोन दे भी देता है तो उस लोन को आपको एक निश्चित अवधी के अंदर ही ब्याज के साथ में चुकाना होता है। इसके लिए बैंक की तरफ से हर महीने के हिसाब से किस्तें शुरू की जाती है ताकि आप हर महीने के हिसाब से थोड़ा थोड़ा करके पूरा लोन वापस चुका दें। इसके लिए बैंकों की तरफ से मानदंड निर्धारित किये जाते है और ब्याज दरों का निर्धारण भी पहले ही कर लिया जाता है।
क्या 20 हजार रुपये सैलरी वालों को बैंक लोन देता है?
इस सवाल का जवाब हाँ में ही होगा क्योंकि बैंक की तरफ से हर प्रकार की सैलरी वाले को लोन दिया जाता है लेकिन लोन की राशि कितनी होगी ये सैलरी पर ही आधारित होता है। यानि की अगर आपकी सैलरी कम है तो आपको कम लोन मिलेगा और अधिक सैलरी है तो आपको अधिक लोन मिल जायेगा। इसलिए बैंक की तरफ से लोन तो दिया जाता है लेकिन इतना ही दिया जाता है जितना की आपकी सैलरी से आसानी से काटा जा सके और आपके बाकि के खर्चे भी आसानी के साथ में मैनेज होते रहे।
बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी शर्तें
बैंक से लोन अगर आप लेना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए बैंक की तरफ से भी कुछ शर्तें लागु की गई होती है और उन्ही के आधार पर किसी भी व्यक्ति को लोन का लाभ दिया जाता है। इसलिए बैंक सबसे पहले तो ये देखा है की आप जो नौकरी कर रहे है वो स्थाई है की नहीं। इसके लिए बैंक आपसे आपकी पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप के डिमांड कर सकता है। इसके अलावा आपके सैलरी अकाउंट की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट भी ले सकता है।
इसके अलावा बैंक आपके आवेदन करते ही आपका सिबिल स्कोर चेक करता है की आपने पहले कहीं से लोन लिया है की नहीं लिया है और अगर लिया है तो आपने उसको चुकाने में कोई गड़बड़ी तो नहीं की है। इसके अलावा आपके खर्चों का अनुमान भी लगाया जाता है की आप लोन को चुका पाओगे की नहीं। उम्र भी बैंक की तरफ से देखि जाती है क्योंकि अधिक उम्र या फिर कम उम्र के लोगों को बैंक की तरफ से लोन नहीं दिया जाता है। इसके लिए बैंक में 21 साल से लेकर के 60 साल तक की आयु निर्धारित की हुई होती है।
बैंक लोन देने से पहले किन दस्तावेजों की डिमांड करता है?
जब भी आप बैंक से लोन लेने जायेंगे तो बैंक की तरफ से आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जायेंगे ताकि ये कन्फर्म किया जा सके की आप लोन लेने वाले एक अच्छे इन्शान है और आपका बैंक के साथ में पहले का व्यवहार ठीक है। कुल मिलकर इसमें यही देखा जाता है की आप लोन को समय पर चुकाओगे की नहीं। इसके लिए आप बैंक ये डॉक्यूमेंट के डिमांड करेगा।
- आपका पहचान पत्र जिसमे आधार कार्ड हो सकता है या फिर पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- आपकी पिछले तीन या फिर छह महीने की सैलरी स्लिप की डिमांड करेगा।
- आपके सैलरी अकाउंट की पिछले छह महीने की स्टेटमेंट भी मानक मांगेगा।
- बैंक आपसे आपके टैक्स के लिए भी फॉर्म 16 की डिमांड कर सकता है।
- आपके स्थाई निवास का प्रमाण पत्र जैसे बिजली का बिल है या फिर राशन कार्ड, किराये पर रहते है तो रेंट अग्रीमेंट आदि ले सकता है।
बैंक से लिया गया लोन कितने समय में वापस चुकाना होता है?
बैंक से लोन कई प्रकार के मिलते है इसलिए दोस्तों आपको लोन कितने समय में चुकाना होता है इसके लिए लोन पर निर्भर करता है की आपने कौन सा लोन लिया है। आमतौर पर अगर आप पर्सनल लोन लेते है तो आपको इसको 1 से 5 साल में चुकाना होता है। अगर आप घर बनाने के लिए होम लोन ले रहे है तो इसको चुकाने के लिए बैंक आपको 10 से लेकर के 30 साल तक का समय देता है। इसके अलावा अगर आप गाड़ी खरीदने के लिए लोन ले रहे है तो गाड़ी की किस्तों को आपको 5 साल से 7 साल में चुकानी होती है।
5 लाख, 10 लाख और 15 लाख के लोन पर ईएमआई कितनी बनेगी?
आपके द्वारा लिए गए लोन पर कितने रूपए की महीना की EMI बनेगी इसको तो सही से बैंक ही बता सकता है क्योंकि आप कितने फीसदी ब्याज पर लोन ले रहे है उसी पर ये निर्भर करता है। इसलिए यहाँ हम 8 फीसदी के हिसाब से आपको एक गणना करके बताते है। उदाहरण के लिए आप मान लीजिये की आपने लोन 5 साल के लिए लिया है और इसकी राशि 5 लाख है तो आपको हर महीने लगभग 10,138 रुपये हर महीने 5 साल तक चुकाना होगा।
इसके अलावा अगर आपने 5 साल के लिए 10 लाख का लोन किया है तो आपको हर महीने लगभग 20,276 रुपये EMI भरनी होगी। आप 20 लाख का लोन लेते है तो आपको हर महीने ईएमआई लगभग 30,414 रुपये की भरनी होगी। लेकिन इसमें हम आपको एक बार फिर से बता दें है की ये लोन पर और लोन के ब्याज पर निर्भर करता है की आप हर महीने कितने रूपए की EMI का भुगतान करेंगे।
दोस्तों उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और आपको पसंद भी आई होगी। लोन लेने के लिए सबसे जरुरी बात है की आपका क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए फिर आपको सस्ती ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है और कोई भी बैंक आपको तुरंत लोन दे देता है। इसलिए हमेशा अपने लोन की EMI को समय पर भुगतान करें ताकि आगे मुसीबत के समय में आपको तुरंत लोन का लाभ मिल सके।