home page

SIP में हर महीने 1 हजार का निवेश करेंगे तो 1 करोड़ बनने में कितना वक्त लगेगा, ये रहा हिसाब किताब

आप अगर SIP में निवेश करते है है फिर करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम आपको SIP में निवेश करने की गणना को अच्छे से समझाने वाले है। हर महीने 1 हजार का निवेश या फिर 2 हजार का निवेश आप करते है तो आपको 1 करोड़ मिलने में कितना वक्त लगता है इसको लेकर पूरा हिसाब किताब आज के इस आर्टिकल में किया गया है। देखिये पूरी रिपोर्ट -
 | 
SIP में हर महीने 1 हजार का निवेश करेंगे तो 1 करोड़ बनने में कितना वक्त लगेगा
हमेशा से ही शेयर मार्किट में निवेश करना जोखिम भरा रहा है और इसमें निवेश करने से पहले इसलिए सलाह लेने की भी बात कही जाती है। आज भी निवेश करने पर जोखिम तो रहता है लेकिन SIP के जरिये म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना फायदेमंद साबित होता है। SIP एक निवेश का तरीका है जिसकी मदद से हम म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है। 

आप जब भी इसमें निवेश करते है तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 12 फीसदी तक का रिटर्न SIP में मिला ही है। अगर इतना रिटर्न आपको मिल जाता है तो आपका निवेश करने का फैसला सही साबित हो जाता है। 

अब बात आती है की फिर हर महीने 1 हजार का निवेश या फिर 2 हजार का निवेश अगर करके चला जाए तो फिर आने वाले कितने सालों में आपका पैसा 1 करोड़ बनकर आपको वापस मिलेगा। दोस्तों आपको 12 फीसदी रिटर्न के बारे में तो हमने बता दिया है लेकिन कई मामलों में रिटर्न कम या ज्यादा भी हो जाता है इसलिए हम 12 फीसदी के हिसाब से गणना करते है। देखिये -

1 हजार का 10 साल तक निवेश 

आपके द्वारा एक साल में कुल जमा 12 हजार रूपए होता है और 10 साल में आपके कुल ₹1,20,000 का होता है। इस पर 12 फीसदी के हिसाब से गणना करते है तो आपको 10 साल के बाद में ₹2,32,339 रिटर्न मिलेगा। इसमें आपका जो ₹1,20,000 जमा होता है उसके अलावा आपको ₹1,12,339 एक्स्ट्रा मिलता है। 

1 हजार का 20 और 30 साल तक निवेश 

10 साल के निवेश के अलावा अगर आप 20 साल और 30 साल तक हर महीने 1000 रुपया SIP करते रहते है तो आपको फिर बहुत अधिक रिटर्न मिल जाता है। 20 साल में हर महीने 1 हजार के हिसाब से आपका कुल ₹2,40,000 जमा होता है और 30 साल में आपका ₹3,60,000 इसमें जमा होता है। 

अब रिटर्न की बात करें तो 20 साल के बाद में आपको कुल ₹9,99,148 रिटर्न मिलता है जिसमे आपके निवेश वाली राशि के अलावा आपको ₹7,59,148 की कमाई होती है। इसके अलावा 30 साल तक निवेश करने के बाद में आपको ₹35,29,914 रिटर्न मिलता है जिसमे आपके निवश वाली राशि के अलावा आपको ₹31,69,914 एक्स्ट्रा मिलता है। 

40 साल तक 1 हजार महीने की SIP की गणना

दोस्तों SIP में हर महीने 1 हजार के हिसाब से 40 साल तक निवेश करने के बाद में आपकी तरफ से इसमें कुल ₹4,80,000 का निवेश होता है और इस पर आपको 40 साल के बाद में ₹1,18,82,420 रिटर्न मिलता है। इसमें आपके निवेश वाली राशि के अलावा आपको ₹1,14,02,420 एक्स्ट्रा मिलता है। 

आपकी सभी की जानकारी के लिए बता दें की ये गणना हमने अनुमानित 12 फीसदी के रिटर्न के साथ में की है और जब आप निवेश करेंगे तो रिटर्न कम या ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि ये बाजार के उतार चढाव पर निर्भर करता है। इसलिए शेयर मार्किट में निवेश से पहले अच्छे से जानकारी के साथ में और अपने वित्तीय सलाहकार से भी सलाह करना जरुरी हो जाता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now