home page

CIBIL Score: सिबिल स्कोर ख़राब हो गया तो लंका लग जायेगी, देखो इसको सही करने की शानदार टिप्स

समय ऐसा आ गया है की भागदौड़ भारी जिंदगी में कब आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है इसकी भनक भी नहीं लगती है। लोग लोन ले लेते है या फिर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर लेते है और समय पर भुगतान नहीं कर पाते है तो फिर हो गया कांड समझो, कुछ समय बाद पता चलता है की बैंक लोन ही नहीं दे रहा है और सिबिल स्कोर की धज्जियाँ उड़ चुकी है। तो चलिए जा इसी को गहराई से समझते है और आपको बताते है की किन किन बातों का आपको ध्यान रखना होगा ताकि आप सिबिल स्कोर सही बना रहे और ख़राब हो गया तो जल्दी ही वापस ठीक हो। खबर को आखिर तक पढ़िए ताकि अच्छे से समझ में आ सके -
 | 
ख़राब सिबिल स्कोर हो आसानी से सही किया जा सकता है - कुछ आसान से तरीकों की मदद से ये संभव है
NFLSpice News - SIBIL Score Kaise Sahi Kare : भाई साहब आज के ज़माने में सिबिल स्कोर तो इतना जरुरी हो गया है की इसमें बिना तो आपको बैंक वाले अपने यहां हाथ भी नहीं धरने देंगे। इसको देखकर ही आपको तिलक करना है की नहीं करना है इसका निर्धारण किया जाता है। कहीं पर जरा सा आपका ये स्कोर हिल गया है तो मिल आपको लोन मिलना टेढ़ी खीर हो जाता है। अगर कोई लोन देता भी है तो आपसे मुँह मांगा ब्याज वसूलने का पूरा पूरा प्रयास करता है। 

इतना ही नहीं हद तो तब हो जाती है जब कुछ बैंकों या फिर वित्तीय संस्थानों की नौकरियों में और घर आदि किराये पर लेने से पहले भी सिबिल स्कोर चेक किया जाता है और उसमे भी फिर लफड़ा हो जाता है। खैर चलिए आज इसको गहराई से देखते है की आखिर किन किन वजहों से या फिर हमारे द्वारा किये गए किन किन लफड़ों की वजह ये सिबिल स्कोर ख़राब होता है और अगर ख़राब हो गया है तो कैसे हम उसको सही  कर सकते है। 

सिबिल स्कोर क्या चीज है और कैसे काम करता है?

सवाल तो सही है की ये क्या है और कैसे काम करता है क्योंकी छोटी मोटी चीज होती तो ये बैंक वाले आपके मुंह नहीं मोड़ते। देखिये सीधी सी बात है की ये एक स्कोर होता है जो की 300 से लेकर के 900 के बीच में होता है। इसमें अगर 750 या फिर इसके ऊपर में आपका स्कोर है तो आपकी बल्ले बल्ले है और कोई भी आपको लोन तुरंत दे देगा और लोन लेने जायेंगे तो आपको चाय नाश्ता सब मिलेगा। लेकिन 750 से निचे अगर ये चला गया तो फिर भाई आप बैंक वालों की नजरों में भरोसे लायक आदमी नहीं है ये भी समझ लो। 

सिबिल स्कोर आपके लेनदेन के इतिहास की अनुसार चलता है और ये चेक करके ही निर्धारित होता है की आपने बिल टाइम पर भरा की नहीं भरा, ईएमआई कब-कब भरना भूल गए या फिर क्रेडिट कार्ड में जो लिमिट दी है उसको पूरा का पूरा हर महीने खा जा रहे हो। अगर ये सब समय पर नहीं हो रहा है और क्रेडिट कार्ड का पूरा ही इस्तेमाल कर रहे हो तो आपका सिबिल स्कोर भाई साहब पूरी तरह से धड़ाम से निचे गिर जाता है। जब आप बैंक वालों के साथ में ये खेल खेलते है की क़िस्त नहीं भरी या फिर बिल नहीं भरा तो बैंक वाले भी सिबिल वालों को खबर करते है की ये बंदा हमारे पैसे समय पर नहीं दे रहा है और सिबिल वाले आपके स्कोर को कम कर देते है। 

सिबिल धड़ाम से गिरने के नुकसान भी देख लो 

भाई अगर आपका सिबिल निचे गिर चूका है तो उसका बहुत सारे नुकसान आपको होगा और सबसे बड़ा नुकसान तो ये होगा की आप देश के किसी भी बैंक की नजर में एक भरोसे वाले आदमी नहीं रहते। लोन लेने के समय बैंक वाले आपको चश्मे के ऊपर से देखने लगेंगे। आप गाड़ी लेने जाओगे, घर खरीदारी करना है या फिर उसकी मरम्मत करवाने के लिए पैसे लेने है, क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो सभी में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कुल मिलकर ये सभी बैंक मिलकर आपको अपना दुश्मन समझने लगते है लेकिन इसमें एक बात ये भी है की अगर कोई बैंक आपको लोन दे भी देगा तो फिर आपको लूटने का भी पूरा प्लान बनाकर ही आपको लोन देगा यानि की आपसे अधिक ब्याज दर वसूलने का पूरा प्रबंध करके ही हां करेगा। 

सिबिल ख़राब तो हो गया लेकिन इसको सही कैसे करेंगे?

अब आई है काम की बात। भाई अगर ख़राब हो गया है तो उसका इलाज भी है और इसमें आपको घबराना नहीं है। संशय आई है तो समाधान बी है क्योंकी ये समस्या आपकी गड़बड़ी के चलते ही आई है तो फिर कुछ समय तक सराफत के साथ रहोगे तो तो बैंक वाले फिर से आपको चाय नास्ता करवाने लगेंगे। इसके लिए आपको कुछ नियम अब आगे हमेशा के लिए फॉलो करने जो निचे दिए है। ध्यान से देख लो और गांठ बांध लो इनको। 

  • क्रेडिट कार्ड केवल एक ही इस्तेमाल करना है और उसमे भी जो लिमिट दी गई है उसका 30 फीसदी ही इस्तेमाल करना है। 
  • पुराने जितने भी आपके बिल बकाया है उनको जल्दी जल्दी निपटा दो भाई और कोई भी बकाया नहीं छोड़ना है। 
  • एक लोन ले लिया है तो उसको खत्म होने दो और उसके बाद ही अगला लोन लेना है। तब तक बैंक की तरफ देखना भी नहीं है। 
  • किसी बैंक के साथ में कोई लफड़ा कर दिया है और नाराज होकर बैंक ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है तो बैंक में जाओ और उसका जो भी खाया पिया है वो ब्याज के साथ में तुरंत उसको दे दो और उसको बोलो की भाई अब आगे से ऐसा नहीं होगा और मेरी रिपोर्ट को सही करवाने में मेरी मदद करो। 

ये सब लगातार 6 महीने से लेकर 1 साल तक करते रहोगे यानि की किसी प्रकार का कपोई लफड़ा नहीं करना है और जो बताया है उसकी के हिसाब से लोन लेना है और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना है तो आपका सिबिल स्कोर सही हो जायेगा। 

आगे कभी सिबिल स्कोर ना गिरे इसके लिए ये करो 

भाई अगर आप भूल जाते हो या फिर आपको समय पर किस्तें या फिर बिल भरना याद नहीं रहता है तो एक काम करो आपके जो भी क़िस्त है या बिल है उनको ऑटो पेमेंट पर सेट कर दो। इससे ये होगा की हर महीने आपके खाते से अपने आप ही आपका बिल और ईएमआई भाटी रहेगी। इसके अलावा जितनी चद्दर है उतने ही पैर पसारो भाई। अगर कम खर्चे करोगे तो ये काण्ड ही नहीं होगा। फालतू में किसी को दिखने के लिए अनाप सनाप खर्चा करना और बाद में सूगला सा मुंह बनाकर इधर उधर घूमना अच्छी बात नहीं है और आपको सीधे सीधे चलना है। कोई नौटंकी नहीं। जब जरुरत हो तो ही खरीदारी करनीं है और बार बार लोन के लिए या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन नहीं करना है। 

आखिर बात भी समझ लीजिये भाई साहब 

ये जो सिबिल स्कोर होता है ये आपके हिसाब किताब का एक झरोखा होता है जिसमे सबकुछ दिखाई दे जाता है। इसलिए इसको साफ सुथरा बनाकर रखोगे तो आपको कभी भी मुसीबत के समय में कोई भी लोन के लिए मना नहीं करेगा। जो सही बनाकर रखना उतना ही जरुरी है जितनी आपके लिए रोजाना चाय पानी पीना। इसलिए ऊपर दिए गए सभी टिप्स को हमेशा फॉलो करते रहोगे तो बैंक वाले आपको सलाम करते रहेंगे नहीं तो भाई यही बैंक वाले मिलकर एक दिन आपकी लंका लगाए देंगे। सीधी बात करें तो भाई अपने सिबिल स्कोर को सही रखना आपके ही साथ में है ओट ख़राब हो गया तो भी आप ही उसको सही कर सकते है इसलिए अपनी आदत को सुधारो और मौज करो। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now