SBI की 400 दिन और 444 दिन वाली एफडी में निवेश करके मिलेगा अधिक ब्याज, जाने निवेश का तरीका
भारतीय स्टेट बैंक अपनी दो फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में काफी तगड़ी ब्याज दर दे रहा है जिनमे एक 400 दिन के लिए की जाने वाली एफडी है और दूसरी वाली 444 दिन के लिए निवेश करने वाली बचत योजना है। दोनों में निवेश करने पर ग्राहकों को काफी मोटा पैसा रिटर्न के समय में मिलता है
दोनों में कितना ब्याज मिलेगा
अगर ब्याज की बात करें तो ब्याज भी काफी तगड़ा मिलता है 400 दिन वाली एफडी स्कीम को अमृत कलश नाम से जाना जाता है इसमें अगर निवेश किया जाता है तो साधारण नागरिक 7.10% सालाना ब्याज का लाभ ले सकते है और सीनियर सिटीजन इस बचत योजना में 7.60% ब्याज ले सकते है
इसके अलावा जो 444 दिन के निवेश वाली एफडी है उसको अमृत वृष्टि एफडी के नाम से जाना जाता है इसमें निवेश पर साधारण नागरिकों को 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है और इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक निवेश करेगा तो उसको 7.75% ब्याज मिलने वाला है
निवेश का तरीका आसान है
दोनों ही बचत योजना बैंक की स्पेशल योजना है और दोनों में ही निवेश करने का तरीका एक जैसा ही है आप बैंक में जाकर के फार्म भरकर इनमे निवेश कर सकते है इसके अलावा आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये भी इनमे निवेश कर सकते है ऑनलाइन करने के लिए आपके पास में एक सेविंग खाता होना जरुरी है लेकिन बैंक में जाकर के आपको केवल फार्म भरना है और जरुरी डॉक्यूमेंट उसके साथ में लगाकर पैसा के साथ जमा कर देना है फिर अपनी पासबुक जरूर ले लेनी है
ये लोग कर सकते है निवेश
इस योजना में निवेश करने के लिए आपका भारत का स्थाई नागरिक होना जरुरी है और आपकी आयु जो है वो 18 या फिर उसके ऊपर होनी जरुरी है आप इनमे केवल 1000 रूपए जमा करके भी निवेश शुरू कर सकते है और अधिक पैसा जमा करना चाहते है तो वो भी कर सकते है
FD में निवेश के फायदे
फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में निवेश करने के बहुत लाभ होते है एक तो आपको बार बार बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ता इसके अलावा आपको एक बार ही अपने पैसे को जमा करना होता है और फिर मच्योरिटी पर ही पैसे लेने होते है साथ में कई एफडी इसी भी है जिनमे आपको आयकर में भी छूट दी जाती है स्टेट बैंक की एफडी में पैसा निवेश करना सुरक्षित भी रहता है इसके अलावा आपको समय पर रिटर्न भी मिल जाता है आपको अधिक ब्याज दर मिलती है