home page

SIP में हर महीना 1000 का निवेश बन जायेगा ₹9,99,148 केवल इतने साल में, 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के साथ

केवल 500 या फिर 1000 रूपए से भी निवेश करने का मौका मिलता है और 15 या 20 साल के लिए भी आप निवेश कर लेते है तो एक बड़ा फंड आप एकत्रित करने में कामयाब हो जाते है। 
 | 
 SIP में हर महीने 1 हजार के निवेश पर मिलने वाला रिटर्न 20 साल बाद कितना होता है

Systematic Investment Plan : थोड़े थोड़े पैसे को निवेश करके अगर एक दिन काफी मोटा पैसा लेना चाहते है तो आपको पूरी प्लानिंग के साथ निवेश करना होगा और इसमें आपको ये देखना होगा की आप जो निवेश कर रहे है उस पर आपको कितना फीसदी तक रिटर्न मिलने की सम्भावना है। इसलिए आज के समय में लोग SIP में सबसे ज्यादा निवेश कर रहे है क्योंकि इसमें लगभग में आपको 12 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की पूरी पूरी संभावना रहती है। 

हालाँकि इसमें भी कोई संदेह नहीं है की SIP में निवेश और इस पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से बाजार के जोखिमों के अधीन होता है और कई बार आर्थिक रूप से नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए SIP में निवेश करने के लिए लम्बी समय अवधी का चुनाव करने की सलाह दी जाती है क्योंकि कम समय के निवेश में नुकसान होने की सम्भावना अधिक रहती है। चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते है की हर महीने अगर 1000 रूपए निवेश किये जाएँ तो कितने साल में आपको लाखों रिटर्न मिल सकता है। 

SIP में क्यों निवेश करना चाहिए?

दोस्तों इसमें निवेश करने के कई कारण है जो की आप जानेंगे तो आपको पता चलेगा की आज के समय में एसआईपी में निवेश करना चाहिए की नहीं। देखिये इसमें सबसे पहली बात तो ये की आप हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा जोड़कर भी इसमें एक बड़ा फंड जमा कर सकते है। इसके अलावा शेयर मार्किट में सीधे तौर पर निवेश करने की बजाय अगर एसआईपी के जरिये निवेश किया जाता है तो जोखिम काफी हद तक काम होगा जाता है। इसमें आपको अपने हिसाब से निवेश की राशि चुनने का मौका मिलता है जो की लोगों को काफी पसंद आता है। तो दोस्तों ये कई सारे कारण है जो बताते है की आपको इसमें निवेश करना चाहिए फिर चाहे आप हर महीने 1 हजार का ही निवेश करो। 

SIP में निवेश करने के फायदे

जब निवेश की बात आ रही है तो दोस्तों आपको इसमें निवेश करने पर मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी होना भी जरुरी हो जाता है। देखिये इसमें आपको अपने निवेश में अनुशासन बनाये रखने में मदद मिल जाती है। इसके अलावा दोस्तों एसआईपी में निवेश करने पर बाजार में होने वाले उतार चढाव का असर तो होता है लेकिन बहुत ही कम होता है जिससे आपके निवेश पर अधिक खतरा नहीं रहता की पैसा डूब तो नहीं जायेगा। इसमें आपको केवल 500 या फिर 1000 रूपए से भी निवेश करने का मौका मिलता है और 15 या 20 साल के लिए भी आप निवेश कर लेते है तो एक बड़ा फंड आप एकत्रित करने में कामयाब हो जाते है। 

SIP में निवेश करने के नुकसान क्या हैं?

दुनिया में अगर किसी चीज से आपको लाभ हो रहा है तो कहीं ना कहीं उसके कुछ निक्सन भी होते है लेकिन वो आपके नजरिये पर निर्भर करता है की आप किस नजर से उसको देखते है। इसमें निवेश के नुकसान की बात करें तो इसमें एक तो कोई निश्चित रिटर्न की गारंटी नहीं होती है क्योंकि बाजार का थोड़ा बहुत असर इस पर होता ही है। साथ में दोस्तों इसमें निवेश करने पर आपको एक लॉन्ग टर्म कमिटमेंट करके आगे बढ़ना होता है क्योंकि अगर आप बीच में ही इसको बंद कर देंगे तो आपके द्वारा निश्चित किया गया लक्ष्य अधूरा रह जाता है। इसके अलावा एक नुकसान ये भी होता है की इसमें से आप एमरजेंसी के लिए पैसा की निकासी नहीं कर सकते। 

SIP में निवेश शुरू करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

कुछ बातें है दोस्तों जो आपको SIP में निवेश करने से पहले ध्यान में रखनी बहुत जरुरी होती है और अगर आप इन बातों को याद नहीं रखेंगे तो आपको नुकसान का सामना कर पड़ सकता है। पहली बात तो ये है की आपको अपना एक लक्ष्य तय करना होगा और साथ में समय सिमा का भी निर्धारण करना होगा की आप कितने समय के लिए निवेश करना चाहते है तो कितना रिटर्न आप एसआईपी से प्राप्त करना चाहते है।  

इसके अलावा आपको कौन से फंड में निवेश करना है इसको भी तय करना होगा क्योंकि एक सही फंड का चुनाव करना आपको काफी तगड़ा रिटर्न आगे चलकर दे सकता है। सबस अहम बार जो आपको ध्यान रखनी है वो है की आपको रिस्क लेकर चलना होगा क्योंकि इसमें निवेश तो आप कर देते है लेकिन रिटर्न की गारंटी 100 फीसदी कोई नहीं दे सकता। इसके अलावा बीच में आपको कभी भी अपनी SIP के निवेश को बंद नहीं करना है। अगर एक बार आपने निवेश शुरू कर लिया है तो उसको लम्बे समय तक लेकर चलना चाहिए। 

1 हजार रुपये प्रति महीने का SIP से रिटर्न की गणना 

SIP में हर महीने 1 हजार का निवेश अगर किया जाता है तो आपको 5 साल, 10 साल, 15 साल, 20 साल और आगे भी कुछ सालों के रिटर्न की जानकारी हम यहाँ दे देते है। इसमें हम औसतन 12 फीसदी का रिटर्न लेकर चल रहे है जो की अनुमानित है और इसकी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि कई बात कम और अधिक रिटर्न भी मिल सकता है। 

निवेश की अवधी कुल निवेश मिलने वाला रिटर्न
5 साल  ₹60,000  ₹82,486
10 साल  ₹1,20,000 ₹2,32,339
15 साल  ₹1,80,000 ₹5,04,576
20 साल  ₹2,40,000 ₹9,99,148
25 साल  ₹3,00,000 ₹18,97,635
30 साल  ₹3,60,000 ₹35,29,914
35 साल  ₹4,20,000 ₹64,95,269
40 साल  ₹4,80,000

₹1,18,82,420

दोस्तों आप सभी को एक बार फिर से यहाँ याद दिला देते है की ये जो गणना हमने की है ये 12 फीसदी के एक अनुमानित रिटर्न के हिसाब से की है और रिटर्न कितना मिलेगा ये ऊपर निचे हो सकता है। इसलिए निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकारों के साथ में सलाह जरूर करनी चाहिए नहीं तो आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now