Loan on Low CIBIL Score: CIBIL Score पर भी तुरंत मिलेगा लोन, बस करना होगा ये काम
Jul 30, 2024, 16:30 IST
|
नई दिल्ली. Loan on Low CIBIL Score: लोन तो लेना चाहते है लेकिन आपका CIBIL Score बिलकुल लो है इसलिए मिल नहीं पा रहा है तो आपको अब चिंता करने की जरुरत नहीं है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपकी ये परेशानी दूर होने वाली है। आपका CIBIL Score बिलकुल लो है तो भी आप आसानी से लोन ले सकते है। देखिये कैसे -
Low CIBIL Score क्या होता है?
Low CIBIL Score में सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो की 300 से लेकर 900 तक दर्शाई जाती है। ये संख्या बैंकों के साथ लेनदेन के इतिहास को दर्शाती है। CIBIL Score का मतलब होता है क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड स्कोर और आपको बता दें की जब आप बैंक में लोन के लिए आवेदन करते है तो आपके इसी स्कोर को देखकर ही बैंक लोन देना है या नहीं देना है इसको तय करते हैं।Loan on Low CIBIL Score
900 के आसपास क्रेडिट स्कोर होना सबसे बेहतरीन माना जाता है लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ऊपर है तो भी इसको बेहतरीन माना जाता है। इससे निचे जितना भी आपका क्रेडिट स्कोर जायेगा वो आपका Low CIBIL Score कहलायेगा और कोई भी फाइनेंस कमपनी लोन देने से पूर्ण आवेदनकर्ता के क्रेडिट स्कोर के बारे में जानकारी लेती है। अगर Low CIBIL Score है तो फिर लोन देने में आनाकानी करती है। यहां आपको एक और बात बता देने की अगर अगर किसी आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर लौ है तो बैंक उसको लोन अधिक ब्याज दरों के साथ में देते हैं।CIBIL Score Low कब होता है?
CIBIL Score होने के कई कारण होते है लेकिन ज्यादातर मामलों में अगर आपने कोई लोन लिया है और उसको समय पर नहीं चूकते है तो आपका CIBIL Score कम हो जाता है। मान लीजिये आपके किसी भी बैंक या फाइनेंस संस्था से कुछ भी लोन लिया है और आप उसकी किस्तों को समय पर नहीं भरते है तो आपका CIBIL Score लो हो जायेगा। CIBIL Score ये दर्शाता है की आपके लोन लेनदेन का व्यवहार सही नहीं है और इसलिए लोन की रिकवरी के जोखिम को देखते हुये बैंक Low CIBIL Score वाले व्यक्तियों को ऋण नहीं देते हैं।क्या Low CIBIL Score को सही किया जा सकता है?
अगर आपका Low CIBIL Score है तो आप उसको बड़ी ही आसानी से ठीक भी कर सकते है। Low CIBIL Score को सही करना आपके ही हाथ में होता है। इसको सही करने के लिए आपको निचे दिए गए तरीकों को अपनाना होगा। इससे आपका Low CIBIL Score धीरे धीरे सही होने लग जायेगा।- आपने जो भी ऋण लिए है उसकी किस्तों को हमेशा समय पर भुगतान करें और जितने अमाउंट की किस्ते हैं उनको पूरा भरे।
- अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उसकी लिमिट को हमेशा 30 फीसदी से कम ही इस्तेमाल करें। इससे आपको रिपेमेंट में दिक्कत नहीं आएगी।
- ऋण लेने के लिए ज्यादा आवेदन नहीं करने चाहिए। अगर ज्यादा बार आपके ऋण का आवेदन ख़ारिज होता है तो भी आपका Low CIBIL Score हो जाता है।
- अपने असुरक्षित क्रेडिट कार्ड बंद न करें क्योंकि इससे आपका उपयोग करने का अनुपात बढ़ सकता है जिससे सिबिल स्कोर भी ख़राब होता है।
- आपके सिबिल स्कोर में किसी भी तरह की अगर त्रुटि है तो आप सिबिल रिपोर्ट में सम्पर्क कर सकते हैं।