home page

पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में कितना ब्याज मिलेगा, जाने 60000 रु पर 5 साल का संभावित रिटर्न

 बैंको की तरह ही पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है और जैसे बैंको में ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम होता है वैसे ही पोस्ट ऑफिस में भी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिलती है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस सेविंग खातों में 4 फीसदी सालाना का ब्याज दर लागु है। 
 | 
post office saving account
पोस्ट ऑफिस स्कीम एवं सेविंग खाते आज के समय में काफी पॉपुलर हो चुके है क्योकि हाल ही के कुछ सालो के दौरान पोस्ट ऑफिस ने खुद को टेक्नोलॉजी के साथ काफी अपग्रेड किया है, बैंको की तर्ज पर ऑनलाइन सुविधाएं भी पोस्ट ऑफिस में मिलने लगी है, ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है और पोस्ट ऑफिस स्कीम में सुरक्षित एवं स्थिर रिटर्न भी लोगो को अपनी और आकर्षित करता है। देश में करोड़ो लोगो के खाते पोस्ट ऑफिस में वर्तमान में चालू है जिसमे कुछ RD तो कुछ TD एवं कुछ अन्य प्रकार की स्कीम एवं सेविंग खाते भी शामिल है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में कितना ब्याज देता है और 1000 रु प्रतिमाह जमा पर 5 साल में कितना पैसा जमा हो सकता है आइये जानते है 

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकॉउंट 

देश में डाकघर में कोई भी व्यक्ति / 10 साल से अधिक आयु के बच्चे अपने नाम से खाता खुलवा सकते है, सेविंग खाते में जॉइंट एवं सिंगल खाते का विकल्प भी मिलता है और जिन बच्चो की उम्र 10 साल से कम है उनका खाता माता पिता के दस्तावेजों के साथ खुलवा सकते है, आपको बता दे की जैसे बैंको में खाता खुलवाने के लिए एक निश्चित न्यूनतम राशि जमा होती है वैसे ही पोस्ट ऑफिस में न्यूनतम राशि 500 रु से खाते को खुलवाया जा सकता है , इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते से न्यूनतम निकासी 50 रु तक होती है जबकि डिपाजिट की कोई सीमा नहीं होती है लेकिन बैंकिंग सिस्टम का नियम यहाँ पर भी लागु होता है यदि 50 हजार से अधिक जमा करते है तो पैन कार्ड यहाँ भी देना होता है। 

पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में ब्याज दर 

वर्तमान में पोस्ट ऑफिस के सेविंग खातों में 4 फीसदी की ब्याज दर लागु है, जिसमे समय समय पर केंद्र सरकार द्वारा बदलाव किये जाते है, केंद्र सरकार के जिस मंत्रालय के अधीन पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट आता है उनकी तरफ से इसमें अपडेट लागु किये जाते है, जब डाकघर में कोई सेविंग खाता खुलवाया जाता है तो नॉमिनी की जानकारी देनी जरुरी होती है। यदि किसी पोस्ट ऑफिस खाते में 3 साल तक कोई लेनदेन नहीं होता है तो अकॉउंट साइलेंट कर दिया जाता है यानि की निष्क्रिय हो जाता है लेकिन इसको फिर से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करना पड़ता है, इसमें आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरना होगा तब अकॉउंट दोबारा से चालू हो जायेगा। 

डाकघर सेविंग खाते में मिलने वाली सुविधाएं 

बैंको में तमाम तरह की सुविधा बैंक सेविंग खाते में मिलती है उसी तरह ही पोस्ट ऑफिस सेविंग खातों में भी चेक बुक, एटीएम कार्ड, केवाईसी, ई बैंकिंग की सुविधा मिलती है साथ में अटल पेंशन स्कीम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा स्कीम, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का भी लाभ इसमें मिलता है, अच्छी ब्याज दर के साथ अन्य कई सुविधा पोस्ट ऑफिस खाते में मिलती है। 

60000 जमा पर 5 साल का संभावित रिटर्न 

पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते में यदि हम 60000 रु जमा करते है तो ब्याज कितना होगा ये जानने से पहले आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस सेविंग खातों में जो ब्याज दर लागु है वो सामान्य ब्याज दर होती है जो सालाना आधार पर लागु होती है।  यदि पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में 5 साल में कुल 60 हजार रु की राशि आपके द्वारा जमा की जाती है और इस पर 4 फीसदी स्थिर ब्याज दर के हिसाब से यदि सामान्य ब्याज की गणना करे तो लगभग 12000 रु का ब्याज इन 5 साल के दौरान खाते में मिल सकता है। लेकिन ये राशि एकमुश्त यदि आपने जमा की है तो इतना ब्याज बन सकता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now