---Advertisement---

Petrol Diesel Rates : क्रूड आयल में तेजी, जाने आज कितने बदले पेट्रोल डीजल रेट

Written By Manoj Yadav
PETROL-DIESEL-RATE-2
---Advertisement---

Petrol Diesel Rates : देश में आज 20 सितम्बर 2024 को सुबह के 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमते जारी हो चुकी है। जबकि दूसरी तरफ अंतरास्ट्रीय मार्किट में कच्चे तेल की कीमते बढ़ने लगी है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह कीमते 2 डॉलर तक तेज हुई है लेकिन फ़िलहाल हल्की कटौती नजर आ रही है , फ़िलहाल WTI क्रूड आयल का रेट -0.35% की कटौती  के साथ 70.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ चूका है। जबकि ब्रेंट क्रूड आयल रेट -0.23% कटौती के साथ 74.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ चूका है।

देश में आज पेट्रोल डीजल की कीमते OMCs की तरफ से जारी की जा चुकी है लेकिन इनमे कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलु स्तर पर लगने वाले टेक्स के चलते थोड़ा बहुत पेट्रोल डीजल सस्ता महंगा जरूर हुआ है। कुछ पैसे की कटौती एवं बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन क्रूड आयल रेट में हो रहे बदलाव का असर नहीं हुआ है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Rates) की कीमते

आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल स्थिर बना हुआ है। रेट पहले की तरफ से समान है। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रु , चेन्नई में पेट्रोल रेट 100.85 रु , मुंबई में पेट्रोल रेट 103.94 रु एवं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रु प्रति लीटर पर बनी हुई है। जबकि दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रु प्रति लीटर , मुंबई में डीजल 89.97 रु , चेन्नई में डीजल 92.44 रु एवं कोलकाता में डीजल 90.76 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है।

जबकि आज बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमते प्रति लीटर 102.86 रु पर बनी हुई है। जबकि डीजल की कीमत 88.94 रु प्रति लीटर पर चल रही है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में पेट्रोल रेट 94.65 रु एवं डीजल रेट 87.76 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। नोएडा शहर में पेट्रोल की कीमत 94.66 रु एवं डीजल की कीमत 87.76 रु प्रति लीटर , गुरुग्राम शहर में पेट्रोल की कीमत 94.98 रु एवं डीजल की कीमत 87.85 रु पर चल रही है। चंडीगढ़ शहर में पेट्रोल रेट 94.24 रु एवं डीजल 82.40 रु पर बना हुआ है।

  • लखनऊ में पेट्रोल रेट में पेट्रोल रेट 94.65 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 87.76 रु पर बनी हुई है।
  • कानपुर में पेट्रोल रेट 94.39 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 87.45 रु पर बनी हुई है।
  • प्रयागराज में पेट्रोल रेट 95.08 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 88.26 रु पर बनी हुई है।
  • मथुरा में पेट्रोल रेट 94.15 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 87.14 रु पर बनी हुई है।
  • आगरा में पेट्रोल रेट 94.49 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 87.55 रु पर बनी हुई है।
  • वाराणसी में पेट्रोल रेट 94.76 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 87.90 रु पर बनी हुई है।
  • मेरठ में पेट्रोल रेट 94.43 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 87.49 रु पर बनी हुई है।
  • नोएडा में पेट्रोल रेट 94.65 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 87.75 रु पर बनी हुई है।
  • गाजियाबाद में पेट्रोल रेट 94.65 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 87.75 रु पर बनी हुई है।
  • गोरखपुर में पेट्रोल रेट 94.87 रु एवं डीजल की प्रति लीटर कीमत 88.01 रु पर बनी हुई है।

SMS से जान सकते है पेट्रोल डीजल रेट

देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिये भी ले सकते है। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के RSP कोड की जानकारी होनी जरुरी है। नजदीकी पेट्रोल पंप या फिर इंडियन आयल की आधिकारिक वेबसाइट से RSP कोड की जानकारी ले सकते है। RSP कोड को आप 9224992249 नंबर पर भेज सकते है। इसके बाद अपडेटेड पेट्रोल डीजल की कीमते आपको SMS से फ़ोन पर मिलने लगेगी।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---