प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रर मोदी जी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया हैं पीएम मोदी इसे लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और भारत में मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना शुरू हो गई पीएम मोदी ने भी देशवासियों से लक्षद्वीप घूमने की अपील की थी। यह बात इतनी ज्यादा बढ़े कि मालदीव की सरकार भी परेशान हो गई। अब मालदीव के एक मंत्री की इसे को लेकर की गई पोस्ट पर विवाद हो गया है।

मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला मोहजुम माजिद ने साधा निशान

मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला मोहजुम माजिद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मालदीव के पर्यटन को निशाना बनाने के लिए मैं भारत के पर्यटन को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन भारत को हमारे बीच पर्यटन से कड़ी टक्कर मिलेगी। हमारा रिजॉर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ही इनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा है।’ साथ ही इसे पोस्ट में पीएम मोदी को भी टैग किया गया है।

मालदीव के एक अन्य नेता जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी द्वारा लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने को लेकर लिखा कि ‘बेशक यह अच्छा कदम है, लेकिन हमसे प्रतिस्पर्धा करना एक भ्रम ही है। वह हमारे जैसी सर्विस कैसे देंगे? साथ ही वहां के बीच साफ कैसे रह सकते हैं? कमरों में हमेशा रहने वाली बदबू भी सबसे बड़ी चुनौती है।

भारत मालदीव के रिश्तों में आया तनाव

भारत और मालदीव करीबी सहयोगी रहे हैं लेकिन हाल के समय में दोनों देशों के रिश्तों में थोड़ा तनाव आया है। दरअसल मालदीव में नवंबर 2023 में हुए आम चुनाव में मोहम्मद मुइज्जु को जीत मिली है। मुइज्जु को चीन का करीबी माना जाता है। यही वजह है कि मुइज्जु ने जीत के तुरंत बाद मालदीव में तैनात भारतीय सेना की वापसी का एलान कर दिया था। मुइज्जु ने मालदीव की इंडिया फर्स्ट नीति को भी बदल दिया है।

जाहिद के इसे कमेंट के बाद भारतीय यूजर्स ने उनको जमकर खरीखोटी सुनाई है। भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने के लिए उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं मालदीव की युवा सशक्तिकरण, सूचना और कला उप मंत्री मरियम शिउना ने बेहद जहरीली जुबान बोलते हुए नरेंद्र मोदी के लिए ‘जोकर’ और ‘इजरायल की कठपुतली’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहीं भी मालदीव का जिक्र नहीं किया था लेकिन मालदीव से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। जिसका असर ये हुआ है कि सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *