home page

PM Kisan: पीएम किसान योजना की 17वी क़िस्त के लिए अभी से करें ये काम, तुरंत आएगी खाते में

 | 
PM Kisan: पीएम किसान योजना की 17वी क़िस्त के लिए अभी से करें ये काम, तुरंत आएगी खाते में
PM Kisan Yojana - भारत सरकार की तरफ से देश के किसानो के लिए शुरू की गई पीएम किसान योजना के तहत अभी तक सरकार की तरफ से 16 किस्तों का लाभ किसानों को मिल चुका है और अब आने वाले कुछ महीनों में सरकार की तरफ से इसकी अगली क़िस्त भी किसानों के खातों में भेजी जानी है। लेकिन 16वी क़िस्त के भुगतान में भी देश के हजारों किसान ऐसे हैं जिनको इस योजना की क़िस्त का लाभ नहीं किया गया है। ऐसे किसान जिनको इसका लाभ नहीं मिलता है उनके लिए सरकार की तरफ से अपडेट जारी किया हुआ है और उनको कुछ जरुरी कार्यों को पूरा करना होगा तभो उनको अगली क़िस्त का लाभ दिया जायेगा। चलिए जानते है की आखिर कौन से जरुरी कार्यों को किसानों को पूरा करना होगा ताकि पीएम किसान योजना की क़िस्त का लाभ उनको तुरंत मिल सके।

पीएम किसान योजना क्या है

सबसे पहले तो उन किसानों के लिए इस योजना की जानकारी दे देते है जिनको इसके बारे में अच्छे से जानकारी नहीं है। देखिये पाईं किसान योजना की शुरुआत भारत की केंद्र सरकार की तरफ से की गई है और इसको शुरू करने का मुख्य उद्देस्य किसानों को उनकी फसल के लिए खाद बीज आदि का प्रबंध करने के लिए साल में तीन बार आर्थिक सहायता के रूप में दो दो हजार की क़िस्त दी जाती है। इस योजना को 24 फरवरी 2019 को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से घोषणा करके शुरू किया गया था। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रूपए की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है। इस 6000 रूपए को सरकार तीन बराबर बराबर दो दो हजार की किस्तों में साल में तीन बार चुकता करती है। हर चार महीने में एक क़िस्त किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करके दी जाती है।

अब तक कितने किसानों को लाभ मिल चुका है

जब से सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत की गई है तब से लेकर अभी तक देश के करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिल चुका है। जब इस स्कीम की शुरुआत की गई थी तब से लेकर अब तक हर साल किसानों की संख्या में उत्तर चढाव आया है और इसका कारण है की सरकार की तरफ से इस योजना के नियमों में काफी बदलाव किये गए है। यहां देखिये अब तक हर साल के हिसाब से देश में कितने किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
  • साल 2018 - 2019 में कुल 3,16,15,585 किसानो को योजना का लाभ दिया गया
  • साल 2019 - 2020 में कुल 9,11,12,974 किसानो को योजना का लाभ दिया गया
  • साल 2020 - 2021 में कुल 10,27,71,798 किसानो को योजना का लाभ दिया गया
  • साल 2021 - 2022 में कुल 10,85,69,918 किसानो को योजना का लाभ दिया गया
  • साल 2022 - 2023 में कुल 10,71,63,605 किसानो को योजना का लाभ दिया गया
  • साल 2023 - 2024 में कुल 8,56,62,473 किसानो को योजना का लाभ दिया गया

पीएम किसान 17 किस्त कब आएगी?

पीएम किसान योजना की 17वी किस्त सरकार की तरफ से मई 2024 में किसानों के खतों में भेजी जायेगी। सरकार की तरफ से इस क़िस्त को जारी करने के लिए हालाँकि कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन पिछली किस्तों के समय के अनुसार ही सरकार अगली क़िस्त का भगतन भी किसानों को करने वाली है। लेकिन इससे पहले किसानों को सरकार की तरफ से जारी नियमों का पालन करते हुए कुछ जरुरी कार्यों को पूरा करना होगा। इन जरुरी कार्यों में OPT Based KYC का कार्य पूरा करना होता है। इसकी आधिकारिक जानकारी सरकार की तरफ से इस योजना की वेबसाइट पर भी दी है जो यहां निचे आप देख सकते है। PM Kisan: पीएम किसान योजना की 17वी क़िस्त के लिए अभी से करें ये काम, तुरंत आएगी खाते में PM Kisan Yojana Important Niyam

पीएम किसान eKYC कैसे करें

सभी किसान पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से eKYC का कार्य पूरा कर सकते है या फिर अपने नजदीक के CSC Center पर जाकर भी eKYC का कार्य पूरा कर सकते है। आधिकारिक वेबसाइट पर किसानों को FARMERS CORNER वाले ऑप्शन पर जाना होगा और वहां से अपना eKYC का कार्य पूरा करना होगा। सरकार की तरफ से इसके लिए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए हैं जिन पर किसान सम्पर्क करके इस योजना से सम्बंधित या फिर अपनी eKYC से सम्बंधित जानकरी हासिल कर सकते है। इसके लिए किसान भाई PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606 पर सम्पर्क कर सकते है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now