PM Kisan Samman Nidhi Yojana – भारत सरकार की तरफ से देश के किसानों को हर साल 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है जो की पीएम किसान सम्मान निधि के रूम में उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिये भेजी जाती है। अभी तक किसानों को भारत की केंद्र सरकार की तरफ से कुल 18 किस्तों का लाभ दिया जा चूका है और अब आने वाले चंद दिनों में अगली क़िस्त भी ट्रांस्फेयर की जायेगी।
पीएम किसान योजना में सरकार की तरफ से अब बहुत सारे नियमों में बदलाव कर दिया गया है और अब जो किसान योजना के नियमों के अनुसार पात्र है उन्ही को लाभ दिया जा रहा है। योजना में कौन कौन से नियम अब बदल गए है चलिए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते है –
कौन कौन किसान ले सकता है लाभ
पीएम किसान योजना में लाभ देश के किसानों को ही दिया जा रहा है और इसमें किसान के पास में अपनी खुद की खेती लायक भूमि होना जरुरी है। देश में जिन भी किसानों के पास में खेती की जमीन है वे सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है। जमीन कितनी होनी जरुरी है इसके लिए सरकार ने नियम बनाया है की किसान के पास में कम से कम 2 हेक्टेयर जमीन होनी जरुरी है और जमीन का मालिकाना हक़ किसान के पास में होना चाहिए।
ये काम करवाना हुआ जरुरी
देश के सभी किसानों को इस योजना के नियमों के अनुसार कुछ कार्य पुरे करवाने होते है तभी उनका आवेदन स्वीकार किया जाता है तथा क़िस्त के पैसे दिए जाते है। सभी किसानों को eKYC और अपनी भूमि का सत्यापन करवाना जरुरी है। इसके अलावा जिस जमीन को आप आवेदन फार्म में दर्शा रहे है वो जमीन आपके नाम से खेती की जमीन होनी चाहिए। जिन किसान ने eKYC नहीं करवाई है उन किसानों को अभी तक भी क़िस्त का लाभ नहीं मिला है। eKYC करवाने के लिए किसान अपने पास के ही CSC Center पर जाकर ये कार्य पूरा करवा सकता है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
आप अगर किसान है तो आपको पता ही होगा की स्कीम की शुरुआत में किसानों की संख्या अचानक से बढ़ गई थी और तब सरकार की तरफ से कुछ नियम इस योजना में लागु किये थे ताकि जरुरत मंद किसान को ही योजना का फायदा मिल सके। सरकार ने इसके लिए जो नियम बनाये है देखिये उन नियमों की लिस्ट –
- एक परिवार में केवल एक ही किसान योजना का लाभ ले सकता है।
- जिस किसान के परिवार में आयकर दाता है उसको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- किसान परिवार में सरकारी नौकरी पर है तो भी उनको लाभ नहीं मिलेगा।
- परिवार का कोई भी सदस्य 10 हजार या फिर इससे अधिक की पेंशन का लाभ ले रहा है तो उसको भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकार के किसी भी मंत्रालय में मंत्री है या फिर वकील, डॉक्टर है तो भी योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
अगर आप किसान है और ऊपर दिए गए नियम के हिसाब से अपने आपको किसान योजना के लिए पात्र पाते है तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना चाहिए। आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद में आपको सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना की क़िस्त का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। आपको बता दें की 6 हजार रूपए को सरकार दो दो हजार की तीन किस्तों में किसानों को भेजती है।