---Advertisement---

साल 2025 की शुरुआत में जारी होगी पीएम किसान योजना की 19वी क़िस्त, जल्दी पूर्ण कर ले केवाईसी

Written By Manoj Yadav
pm kisan nidhi
---Advertisement---

PM Kisan Yojana : देश में पीएम किसान योजना के तहत अब तक 18 किस्ते जारी हो चुकी है। अक्टूबर 2024 में पीएम मोदी जी ने इस योजना के तहत किसानो के खाते में दो हजार रु की राशि DBT के जरिये जारी की थी। और अब साल 2025 के शुरुआती महीने में ही किसानो को यानि की जनवरी माह के लगभग 2000 रु की राशि DBT के जरिये पीएम किसान योजना के तहत जारी होने वाली है। उससे पहले जिन किसानो के खाते में केवाईसी न होने के कारण इस स्कीम की राशि नहीं आ रही है वो लोग जल्द से जल्द केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर ले। ताकि वो इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से वंचित ना रहे।

नए साल में जारी होगी राशि

किसानो के लिए चलाई गई इस पीएम किसान योजना के तहत साल में 6000 रु की राशि DBT के जरिये किसानो के खाते में भेजी जाती है। साल 2015 में शुरू की गई इस स्कीम के तहत अब तक 18 किस्ते भेजी जा चुकी है। साल में हर 4 महीने के अंतराल पर 2000 रु की राशि यानि की 3 किस्तों में 6000 रु की राशि भेजी जाती है।

केंद्र सरकार की तरफ से हर साल अप्रेल से जुलाई, नवंबर से दिसम्बर और दिसम्बर से जनवरी के माह में 3 किस्ते चार चार महीने के अंतराल पर भेजी जाती है तो अब दिसम्बर से जनवरी माह के बीच आगामी क़िस्त की राशि जारी होनी है। ऐसे में एक से दो महीने का समय बाकी है इस दौरान जिन लोगो के खाते में केवाईसी की प्रक्रिया पेंडिंग है वो पूर्ण करवा सकते है।

अनिवार्य है ये कार्य

पीएम किसान योजना के तहत यदि लाभ लेना है तो केवाईसी , आधार मोबाइल नंबर अपडेट, भूमि सत्यापन, बैंक NPCI लिंकिंग अनिवार्य है। इनमे एक भी कार्य पेंडिंग होने पर क़िस्त की राशि में दिक्क्त कर सकता है। ऐसे में किसी भी नजदीकी जनसेवा केंद्र की मदद से केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

भू सत्यापन के लिए अपनी तहसील में पटवार विभाग के जरिये प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है और आधार सेण्टर के जरिये आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है। इसके साथ आपको बैंक में NPCI की लिंकिंग के लिए जाना होगा। जिन लोगो का खाता पोस्ट ऑफिस में है उनको इसकी जरूरत नहीं होती है। क्योकि पोस्ट ऑफिस में पहले से ही लिंकिंग की जाती है।

जुड़ सकते है नए किसान

जिन किसानो को इस योजना का लाभ लेना है वो लोग अपना पंजीकरण कर सकते है। नए किसानो के लिए PM Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, फोटो, बैंक की पासबुक, जमीं संबधित दस्तावेज, आधार कार्ड से जुड़े फ़ोन नंबर होने जरुरी है। किसी भी जनसेवा केंद्र की मदद से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अगर आपको इंटरनेट की जानकारी है तो आप खुद से भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---