PNB 400 Days FD Scheme Return – मौजूदा समय में डाकघर हो या फिर बैंक हो सभी की एफडी स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को मोटा लाभ मिल रहा है और ऐसे में सभी लोग अपने पैसे को एफडी स्कीम में निवेश करके तगड़ी ब्याज दरों के साथ में रिटर्न ले रहे है।

जब एफडी स्कीम में निवेश पर तगड़े ब्याज की बात आती है तो फिर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) कहां पीछे रहने वाला है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी अपनी एफडी स्कीम पर ग्राहकों को निवेश करने पर तगड़ा ब्याज दर देने की पेशकश कर दी है।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से ग्राहकों को अपनी 400 दिन की समय अवधी वाली एफडी स्कीम में निवेश करने पर मोटा ब्याज देने का ऐलान कर दिया है जिससे अब ग्राहकों को इसमें निवेश करने पर अधिक ब्याज दरों के साथ में रिटर्न में भी काफी ज्यादा पैसा मिलने वाला है। चलिए जानते है पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की इस 400 दिन वाली एफडी स्कीम के बारे में डिटेल में –

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) एफडी स्कीम

जिस तरफ से डाकघर और देश के बाकि के बैंकों में अपनी एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) चलाई जा रही है वैसे ही पंजाब नैशनल बैंक की तरफ से भी अपने ग्राहकों के लिए अलग अलग समय अवधी वाली एफडी स्कीम चलाई जा रही है जिनमे पैसे को निवेश करके ग्राहक अच्छा ब्याज अर्जित कर सकते है।

एफडी स्कीम एक तरह की बचत योजनाएं होती है जिन पर सरकार की तरफ से हर तीन महीने में ब्याज दरों में संसोधन करके उनमे बदलाव किया जाता है और मौजूदा समय में जो ब्याज दर दी जा रही है वे सभी ब्याज दरें 31 मार्च 2024 तक के लिए लागु हैं और यही कारण है की इस समय अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलने की वजह से लोगों का अचानक से एफडी स्चेमेमे निवेश को लेकर रुझान ज्यादा होने लगा है।

कितना ब्याज मिलने रहा है

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से अपनी 400 दिन की समय अवधी वाली एफडी स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को मौजूदा समय में 7.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। आपको बता दें की इस स्कीम में आपको अपने पैसे को एक मुश्त जमा करना होता है और स्कीम की मच्योरिटी की अवधी पूरी होने के बाद में आपको रिटर्न दिया जाता है।

कितना पैसा मिलता है

मान लीजिये की पीएनबी की 400 दिन वाली एफडी स्कीम में आपने अपने एक लाख रूपए को निवेश किया है तो आपको 7.25 फीसदी ब्याज दर के साथ में बैंक की तरफ से मच्योरिटी के समय में कुल 6362 रूपए ब्याज के रूप में दिए जा रहे है और वहीं अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7.55 फीसदी ब्याज दर के साथ में 6405 रूपए ब्याज के रूप में दिए जा रहे है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *