PNB दे रहा है ज्यादा ब्याज – ग्राहकों की हुई मौज, 300 दिन की FD में निवेश पर हो जाओगे मालामाल

नई दिल्ली: PNB FD Scheme – पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ा बेहतरीन तोहफा दिया है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से अपने यहाँ निवेश करने वाले ग्राहकों को अधिक ब्याज दर का एलान कर दिया गया है।
इसको भी पढ़ें: आदमी के सिर के बाल क्यों उड़ते हैं लेकिन औरतें गंजा क्यों नहीं होतीं? जानिए इसके वैज्ञानिक कारण
अब ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की FD Scheme में निवेश करते है तो उनको पहले के मुकाबले में अधिक ब्याज दर दी जा रही है। PNB की तरफ से FD Scheme पर 0.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों में बढ़ौतरी की गई है। ये बढ़ौतरी 8 जनवरी 2024 से लागु हो चुकी है। अब ग्राहकों को निवेश पर अधिक रिटर्न मिलने लग जायेगा।
Punjab National Bank FD Scheme
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से FD Scheme पर 45 PBS यानि की 0.80 फीसदी का इजाफा किया गया है। PNB की तरफ से अपने ग्राहकों को 300 दिन की FD Scheme में निवेश करने पर ब्याज दरों में बढ़ौतरी की गई है।
पहले PNB की FD Scheme में निवेश करने पर ग्राहकों को 6.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता था लेकिन अब बढ़ौतरी होने के बाद में ग्राहकों को इस पर 7.05 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलने लग गया है।
वहीं आपको बता दें की 300 दिन की PNB FD Scheme में सीनियर सिटीजन के निवेश करने पर बैंक की तरफ से पहले जहां 7.55 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा था उसको बढाकर अब PNB की तरफ से 7.85 फीसदी कर दिया गया है।
इसको भी पढ़ें: गर्मियों में कूलर खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें, बिजली की बचत और ठंडी हवा का मिलेगा आनंद
Punjab National Bank FD Scheme Interest Rate
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की FD Scheme में अगर आप निवेश करना चाहते है तो अब PNB की तरफ से जो ब्याज दरों में बढ़ौतरी की गई हैं वो इस प्रकार से हैं।
7 से 14 दिन की PNB FD Scheme में निवेश करने पर आपको बैंक की तरफ से 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। अगर आप 46 दिन से 90 दिन की PNB FD Scheme में निवेश कर रहे है तो आपको बैंक की तरफ से 4.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
इसको भी पढ़ें: यामाहा ने लांच किया 150cc Bike का नया हाइब्रिड मॉडल, डाइनामिक लुक के साथ बेहतरीन फीचर शामिल
180 दनसे 270 दिनों की PNB FD Scheme में ग्राहकों को बैंक की तरफ से मौजूदा समय में 5.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है और इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए PNB की FD Scheme में ब्याज दरों को अलग रखा गया है।