Home » व्यक्तिगत वित्त » 1 अप्रैल से एफडी में कितना बढ़ेगा ब्याज, जाने SBI, PNB और Post Office की ब्याज दर

1 अप्रैल से एफडी में कितना बढ़ेगा ब्याज, जाने SBI, PNB और Post Office की ब्याज दर

क्या 1 अप्रैल से पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और डाकघर की एफडी स्कीम में बदलाव होगा? होगा तो कितना बढ़ेगा और अगर नहीं तो क्या फिर से पिछली कई तिमाही की तरह ब्याज दर को स्थिर रखना जायेगा। आइये जानते है की मौजूदा समय में या बैंक और डाकघर आपको क्या ब्याज दर दे रहे है।

by Saloni Yadav
PNB, SBI, Post Office Interest Rate

मौजूदा समय में वित् वर्ष 2024 – 2025 की आखिरी तिमाही चल रही है और इसके बाद में बहुत सारी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव होने की सम्भावना है। हालाँकि कई बाद RBI ब्याज दरों को स्थिर भी रख लेता है जैसे पिछली कई तिमाही से होता आ रहा है। कुछ बैंक अपनी स्पेशल एफडी स्कीम में ग्राहकों को लुभाने के लिए अधिक ब्याज दरों का लाभ देते है ताकि उनके यहाँ अधिक से अधिक निवेश हो सके।

1 अप्रैल का दिन आर्थिक दॄष्टि से बहुत कुछ बदलाव लेकर आता है और इस बार देखने वाली बात ये है की कौन कौन सी स्कीम में ब्याज दरों में बदलाव होने वाला है। मौजूदा समय में जो ब्याज दर मिल रही है उनमे अगर थोड़ा बहुत इजाफा होता है तो ग्राहकों को उनके निवेश पर अधिक रिटर्न का लाभ मिल जायेगा। आइये जानते है की मौजूदा समय में आपको कौन कौन से बैंक में एफडी स्कीम में क्या ब्याज दर दी जा रही है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एफडी ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक में 7 दिन से लेकर के 10 साल की अवधी के लिए निवेश किया जा सकता है और सभी अवधी की एफडी स्कीम में ग्राहकों को अलग अलग ब्याज दर का लाभ मिलता है। देखिये आपको कौन सी अवधी के लिए कितना ब्याज इसमें मिलने वाला है।

Read This : मौसम में बदलाव शुरू, कही बारिश तो कही उष्ण लहर के संकेत, देखे मौसम अपडेट

  • 7 दिन से 45 दिन की एफडी में : 3.50% से 4.00% ब्याज
  • 46 दिन से 179 दिन की एफडी में : 5.50% से 6.00% ब्याज
  • 180 दिन से 210 दिन की एफडी में : 6.25% से 6.75% ब्याज
  • 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी में: 6.50% से 7.00% ब्याज
  • 1 साल से 2 साल से कम की एफडी में: 6.80% से 7.30% ब्याज
  • 2 साल से 3 साल से कम की एफडी में: 7.00% से 7.50% ब्याज
  • 3 साल से 5 साल से कम की एफडी में: 6.75% से 7.25% ब्याज
  • 5 साल से 10 साल तक की एफडी में : 6.50% से 7.50% ब्याज
  • 400 दिन वाली अमृत कलश एफडी में : 7.25% से 7.75% ब्याज

PNB Bank FD Scheme ब्याज दर

पंजाब नेशनल बैंक में भी अलग अलग अवधी की एफडी स्कीम चलाई जा रही है जिनमे अलग अलग ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। आइये एक नजर डालते है की इस समय अगर आप इसमें निवेश करते है तो आपको कौन सी अवधी में कितना ब्याज मिलने वाला है।

Read This : आज से शुरू हो गई सरसो की MSP दर पर खरीद, किसानो को मिलेगा बढ़ा हुआ MSP मूल्य

  • 7 से 14 दिन (7 to 14 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 3.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 4.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 4.30%
  • 15 से 29 दिन (15 to 29 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 3.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 4.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 4.30%
  • 30 से 45 दिन (30 to 45 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 3.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 4.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 4.30%
  • 46 से 60 दिन (46 to 60 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 4.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 5.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 5.30%
  • 61 से 90 दिन (61 to 90 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 4.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 5.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 5.30%
  • 91 से 179 दिन (91 to 179 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 5.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.30%
  • 180 से 270 दिन (180 to 270 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.25%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.75%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.05%

Read This : Post Office Scheme: केवल 2 साल पैसा जमा करने पर मिल रहा है ₹1,45,028 रुपया, तगड़ी स्कीम

  • 271 से 299 दिन (271 Days to 299 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%
  • 300 दिन (300 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.55%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.85%
  • 301 दिन से < 1 साल (301 Days to < 1 Year): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%
  • 1 साल (1 Year): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.80%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.60%
  • 1 साल से 399 दिन (> 1 Year to 399 days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.80%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.60%
  • 400 दिन (400 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.25%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.75%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 8.05%
  • 401 दिन से 2 साल (401 Days to 2 Years): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.80%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.60%
  • 2 साल से 3 साल (> 2 years to 3 years): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.00%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.50%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.80%
  • 3 साल से 1203 दिन (> 3 years to 1203 days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%

Read This : Post Office MSSC: महिलाओं के लिए नई स्कीम शुरू, 2 साल में मिलेगा 32 हजार ब्याज

  • 1204 दिन (1204 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.40%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.90%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.20%
  • 1205 दिन से 5 साल (1205 Days to 5 Years): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.00%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%
  • 5 साल से 1894 दिन (> 5 Years to 1894 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%
  • 1895 दिन (1895 Days): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.35%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.15%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.15%
  • 1896 दिन से 10 साल (1896 Days to 10 Years): सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.50%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.30%

पोस्ट ऑफिस एफडी ब्याज दर

डाकघर में भी 4 अलग अलग अवधी की एफडी स्कीम चलाई जा रही है जिनमे ब्याज दर अलग अलग है। इसमें केवल एक ही कैटगरी के हिसाब से ब्याज दर दी जाती है और सीनियर सिटीजन के लिए बैंक की तरह अलग से ब्याज दर नहीं है। देखिये इसमें आपको मौजूदा समय में कितनी ब्याज दर मिल रही है।

Read This : SBI की ये धांसू स्कीम हो रही है बंद, 444 दिन में निवेश मिलता है 7.75% ब्याज और अधिक रिटर्न

  • 1 साल (1 Year): सामान्य ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 6.90%
  • 1 साल 1 दिन से 2 साल (1 Year 1 Day to 2 Years): सामान्य ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.00%
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल (2 Years 1 Day to 3 Years): सामान्य ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.10%
  • 3 साल 1 दिन से 5 साल (3 Years 1 Day to 5 Years): सामान्य ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर – 7.50%

मौजूदा समय में आपको ये ब्याज दर मिल रही है। अब देखने वाली ये बाद है की क्या पिछली कई तिमाही की तरह ही इस बार भी ब्याज दरों को स्थिर रखा जायेगा या फिर अबकी बार जनता को खुशखबरी दी जायेगा। इसको लेकर RBI या फिर वित् मंत्रालय की तरफ से कोई भी इशारा अभी तक नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है की इस बार इनमे बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।

Welcome to NFLSpice News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy