Post Office Fixed Deposit 2025: 1 अप्रैल से बदलेगी ब्याज दर, निवेश पर मिलेगा अधिक रिटर्न

Post Office FD Scheme Interest Rate – डाकघर की Fixed Deposit Scheme भारत के निवशकों के लिए भरोसेमंद बचत योजना है जिसमे अलग अलग अवधी के लिए निवेश करने का विकल्प मिल जाता है। इसको Time Deposit Scheme के नाम से भी जाना जाता है और इसमें मौजूदा समय में काफी अच्छा ब्याज ग्राहकों को मिल रहा है।
Post Office समय समय पर अपनी बचत योजनाओं के ब्याज दर में संसोधन करता है और अभी 1 अप्रैल से ब्याज दर में फिर से बदलाव होने की सम्भावना जताई जा रही है।
आने वाले अप्रैल महीने से सभी ग्राहकों को अधिक ब्याज दर का लाभ मिलेगा जिससे उनके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न भी बढ़ने वाला है। इस समय क्या ब्याज दर दी जा रही है और कैसे निवेश की प्रक्रिया आप पूरी कर सकते है आइये इसको विस्तार से जानते है।
फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम – एक नजर में
पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में गारंटेड रिटर्न मिल है और इस स्कीम पर बाजार के उतार चढाव का कोई भी असर नहीं होता है। इसलिए निवेशकों का पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है। ये स्कीम उन लोगों के लिए है जो एकमुश्त पैसा का निवेश करना पसंद करते है और बिना जोखिम के रिटर्न का लाभ लेना चाहते है।
डाकघर अपनी इस योजना में 6.90 प्रतिशत से लेकर के 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर का लाभ दे रहा है। इस स्कीम में निवेश की अवधी 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष की होती है।
इसको भी पढ़ें: देखे आज के फ्रेश सोना चाँदी भाव
अगर हम इस स्कीम में न्यूनतम निवेश की सिमा की बात करें तो ये ₹1,000 निर्धारित की गई है और अधिकतम की सिमा नहीं है। आप कितना भी पैसा इसमें निवेश कर सकते है।
डाकघर अपनी इस स्कीम में ग्राहकों को आयकर में भी छूट देता है जो की 5 वर्ष की एफडी पर लागु होती है और ये सेक्शन 80C के तहत दी जाती है।
इसको भी पढ़ें: Senior Citizens May Get Train Fare Discount Again in Indian Railways – Will the Government Take a Big Decision?
इसके अलावा स्कीम में 6 महीने के बाद में मूलधन की निकासी भी आप कर सकते है जिसके लिए अलग से नियम निर्धारित किये गए है। डाकघर अपनी इस बचत योजना में ब्याज की गणना तिमाही के आधार पर करता है को की चक्रवर्द्धि ब्याज से होती है।
Post Office FD में ब्याज दर – FD Interest Rates 2025
डाकघर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश के अलग अलग कार्यकाल के लिए ब्याज दर भी अलग अलग देता है। मौजूदा समय में जो ब्याज दर दी जा रही है वो जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक के लिए लागु की गई है और इसके बाद में ब्याज दर में फिर से संसोधन होगा।
जैसे अलग अलग स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है वैसे इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से ब्याज दर लागु नहीं की गई है और इसमें सभी को एक बराबर ब्याज दर दी जाती है।
इस समय पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में एक वर्ष के लिए 6.90 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है जबकि 2 साल के लिए 7.00 प्रतिशत और 3 साल के लिए 7.10 प्रतिशत ब्याज ऑफर की जा रही है। जो 5 वर्ष की अवधी वाली योजना है उसमे इस समय 7.5 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश के लाभ
इस योजना में निवेश करने पर कई अलग अलग लाभ ग्राहकों को मिलते है जैसे सुरक्षित निवेश मिलता है और समय पर रिटर्न की गारंटी होती है। इसके अलावा इस योजना में 1 साल से लेकर के 5 साल तक के लिए आप पैसा का निवेश कर सकते है।
आयकर में छूट भी आप ले सकते है और अगर जरुरत पड़े तो निवेश के 6 महीने बाद आप अपने पैसे की समय से पूर्व निकासी भी कर सकते है। इसके साथ ही आपको तिमाही के आधार पर चक्रवर्द्धि ब्याज दर का लाभ इसमें मिल जाता है।
ये लोग कर सकते है निवेश
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट खाता भारत के सभी लोगों के लिए शुरू किया हुआ है और देश का रहने वाला कोई भी स्थाई नागरिक इसमें निवेश कर सकता है। निवेशकों की आयु 18 वर्ष की या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है।
इसके साथ ही आप अपने परिवार के किसी भी नाबालिग बच्चे के नाम से भी इस योजना में खाता खुलवा सकते है। नाबालिग की आयु 10 वर्ष की या फिर इससे अधिक की होनी चाहिए और खाते को आपको मैनेज करना होगा। इसके अलावा इस योजना में आप जॉइंट खाता भी खुलवा सकते है।
बैंक एफडी में और पोस्ट ऑफिस एफडी में अंतर
जिस प्रकार से पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम है ऐसे ही बैंकों के द्वारा भी एफडी स्कीम को चलाया जाता है और दोनों में थोड़ा अंतर होता है। पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में आपको 1 साल से 5 साल तक के लिए निवेश करने का अवसर मिलता है जबकि बैंकों की एफडी स्कीम में आप 7 दिन से लेकर के 10 साल तक निवेश कर सकते है।
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में आपको 6.9 प्रतिशत से लेकर के 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है वहीँ बैंकों की एफडी स्कीम में अलग अलग बैंक अलग अलग ब्याज दर देता है। इसके अलावा अगर सुरक्षा की बात करें तो दोनों ही में आपको निवेश पर सुरक्षा मिलती है और समय पर रिटर्न मिलता है।
पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा?
जैसा की हम पहले बता चुके है की पोस्ट ऑफिस में अलग अलग अवधी के लिए आप निवेश कर सकते है और अलग अलग अवधी में ब्याज दर भी भिन्न भिन्न दी जाती है। चलिए हम यहां 2 लाख रूपए के निवेश करने की गणना करते है।
आप अगर पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में 2 लाख रूपए का निवेश करते है तो आपको एक साल के बाद में ₹2,14,161 रिटर्न मिलेगा वहीं 2 साल में ₹2,29,776 रिटर्न और 3 साल में आपको ₹2,47,015 रिटर्न मिल जाता है। इसके अलावा 5 साल के लिए 2 लाख का निवेश करने पर आपको ₹2,89,990 रिटर्न मिल जाता है।
निवेश की प्रक्रिया और जरुरी डॉक्यूमेंट
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में जाना होगा और वहां आपको इस योजना में अपना खाता खुलवाना होगा। खाता खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और लेटेस्ट पासपोर्ट साइज के फोटो, बैंक खाते की डिटेल देनी होगी।
खाता खुलवाने के बाद में आपको इस योजना में अपने निवेश की राशि को एकमुश्त जमा करना होगा। आपको कितने समय के लिए अपने पैसे का निवेश करना है इसके बारे में भी आपको खाता खुलवाने के समय में फॉर्म में भरना होगा। निवेश की जिस भी अवधी का आप चुनाव करते है उसके बाद में आपको रिटर्न दे दिया जाता है।
Disclaimer: पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम सुरक्षित निवेश की योजना है और ये भारत सरकार की तरफ से समर्थित योजना है इसलिए इसमें निवेश करने पर जोखिम नहीं है फिर भी अगर आपको इस स्कीम में निवेश करना है तो पहले डाकघर में जाकर के इस योजना की पूरी जानकारी लीजिये और साथ ही अपने वित्तीय सलाहकार से भी सलाह जरूर करें।