व्यक्तिगत वित्त

Post Office MSSC: महिलाओं के लिए नई स्कीम शुरू, 2 साल में मिलेगा 32 हजार ब्याज

Post Office Mahila Samman Savings Certificate (MSSC) – डाकघर में देश के सभी नागरिकों के लिए बेहतरीन बेहतरीन स्कीम को चलाया जाता है और कुछ स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाती है तो कुछ स्कीम केवल महिलाओं के लिए चलाई जा रही है।

पोस्ट ऑफिस में महिलाओं के लिए ही एक स्कीम चलाई जा रही है जिसमे 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में केवल महिलाओं को ही निवेश करने का अधिकार दिया गया है। महिलाओं को इसमें अधिकतम 2 लाख का निवेश करने की छूट दी गई है। आइये जानते है की महिलाओं को इस स्कीम में निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता है और निवेश करने की प्रक्रिया क्या क्या होने वाली है।

Post Office MSSC Scheme

डाकघर की इस स्कीम को महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के नाम से चलाया जा रहा है। महिलाओं के लिए इस समय ये स्कीम सबसे बेस्ट है और इसमें केवल 2 साल के लिए पैसा निवेश करने पर काफी अच्छा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। आपको बता दें की महिलाएं इस योजना में एक से अधिक खाते खुलवाकर निवेश कर सकती है।

Read This : Post Office Scheme: केवल 2 साल पैसा जमा करने पर मिल रहा है ₹1,45,028 रुपया, तगड़ी स्कीम

कौन कौन कर सकती है निवेश

स्कीम केवल भारत के स्थाई निवासियों के लिए ही है और कोई भी बाहरी देश की महिला इसमें निवेश नहीं कर सकती है। महिला खुद के नाम से खाता खुलवा सकती है। इसके अलावा 10 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु की नाबालिग लड़कियों का भी खाता इस योजना में खुलवाया जा सकता है लेकिन उस खाते को मैनेज अभिभावकों को ही करना पड़ेगा।

जमा करने की सिमा और ब्याज दर

डाकघर की इस स्कीम में आप कम से कम 1 हजार रूपए का निवेश कर सकते है और अधिक 2 लाख रूपए का निवेश इस योजना में किया जा सकता है। इसके अलावा अधिकतम आपको केवल 100 रूपए के गुणांक में ही निवेश कर सकते है। आपने अगर एक खाता खुलवाया हुआ है और दूसरा खाता भी खुलवाना चाहती है तो आपके एक खाते से दूसरे खाते के बीच में 3 महीने का समय होना जरुरी है।

Read This : Sukanya Samriddhi Yojana: ₹96,000 जमा करके मिलेगा ₹29,93,650 ब्याज, केवल इतने साल में

इस स्कीम में इस समय आपको निवेश करने के बाद में 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। आपके निवेश पर ब्याज दर तिमाही के आधार पर दी जाती है जो की हर तिमाही के अनुसार आपके खाते में जमा कर दिया जाती है। मच्योरिटी की अवधी इसमें 2 साल की निर्धारित की गई है।

क्या समय से पहले खाते से पैसे निकाल सकते है?

जी बिलकुल आप समय से पहले अपने खाते में जमा राशि की निकासी कर सकते है। इसमें निवेश करने के एक साल के बाद में आपको 40 प्रतिशत पैसे निकालने की अनुमति मिलती है। इसके अलावा अगर किसी भी ग्राहक की मौत हो जाती है तो भी आप इस स्कीम में जमा पैसे की समय से पहले निकासी कर सकते है।

Read This : MP के किसानों के लिए खुशखबरी: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की नई नीति जारी, किसानों को ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान

आपके जब खाता खुलवाया है उसके 6 महीने के बाद में बिना किसी भी कारण के बताये आप अपने खाते को बंद करवा सकती है लेकिन इसमें आपको ब्याज 2 प्रतिशत तक कम कर दिया जाता है। अभी आपको इस योनाना में 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इसके आलावा 6 महीने के बाद में अगर निकासी की जाती है तो आपको 5.5 प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलेगा।

इस योजना की परिपक्वता कब होती है?

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में अगर आप निवेश करने का प्लान बना रही है तो आपको इसके लिए डाकघर में जाना होगा और वहां पर इस योजना में निवेश के लिए आवेदन फॉर्म देना होगा। इस योजना में खाता खुलवाने के 2 साल के बाद में स्कीम मच्योर होती है इसलिए 2 साल के बाद में आपको ब्याज के साथ में पैसा रिटर्न कर दिया जाता है।

MSSC Scheme में अकाउंट कैसे खुलवाते है

इस योजना में खाता खुलवाना काफी आसान है और आपको डाकघर में जाकर के इस योजना में अपना खाता खुलवा लेना है। आपको खाता खुलवाने के लिए अपने केवाईसी दस्तावेज (आधार और पैन कार्ड), नए खाताधारक के लिए केवाईसी फॉर्म, जमा राशि/चेक के साथ पे-इन-स्लिप और अपना स्थाई निवास कर प्रमाण पत्र आदि लेकर जाने होते है। खाता खुलवाने के बाद में आपको इस खाते में जो भी राशि को जमा करना है वो जमा कर देना है।

Read This : सरकार का बड़ा ऐलान: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अप्रैल से भत्तों में होगा इजाफा!

कितना रिटर्न मिलता है निवेश करने पर

अगर आप डाकघर की इस स्कीम में निवेश करने का प्लान करती है तो आपकी जानकरी के लिए बता दें की इस स्कीम में आपको इस समय में 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर दी जा रही है। आप जितना पैसा इस योजना में जमा करते है उतना ही आपको वापस किया जाता है। अधिक जमा करेंगे तो आपको अधिक पैसा रिटर्न के समय में मिलने वाला है। देखिये पूरी गणना –

  • 10 हजार जमा करने पर : ₹11,602 रिटर्न मिलेगा
  • 20 हजार का निवेश करने पर : ₹23,204 रिटर्न मिलेगा
  • 50 हजार का निवेश करने पर : ₹58,011 रिटर्न मिलेगा
  • 1 लाख का निवेश करने पर : ₹1,16,022 रिटर्न मिलेगा
  • 1.5 लाख का निवेश करने पर : ₹1,74,033 रिटर्न मिलेगा
  • 2 लाख का निवेश करने पर : ₹2,32,044 रिटर्न मिलेगा

तो देखा आपने की कैसे इस स्कीम में केवल 2 साल के बाद में आपको सीधे सीधे 32 हजार ब्याज मिलने वाला है। मौजूदा समय में लड़कियों और महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट स्कीम इसको मना जाता है और अब आपको पूरी du

Saloni Yadav

प्रकृति के साथ में जुड़ाव रखना आज के समय में बहुत जरुरी है क्योंकि इसी से हम है। इसके रखवालों की मदद करने की जिम्मेदारी ली है तो इसको निभाने में चूक नहीं कर सकती। कृषि विषय से स्नातक की और अब घर रहकर ही किसान के लिए कलम उठाई है। उम्मीद है उनके जीवन में कुछ बदलाव जरुरी आयेगा।

Related Articles

Back to top button