डाकघर की मंथली इनकम स्कीम मौजूदा समय में काफी पॉपुलर हो चुकी है और लाखों लोगों ने इसमें निवेश करके हर महीने पैसे प्राप्त करने का अच्छा जुगाड़ फिट कर लिया है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको डाकघर की तरफ से 5 साल तक घर बैठे हर महीने पैसे दिए जाते है। शानदार ब्याज दर के साथ में ये स्कीम इस समय ग्राहकों को काफी अधिक मुनाफा कमाई करने का मौका दे रही है।
7.4% की आकर्षक ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की इस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के बाद में ग्राहकों को 7.4% की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है जो की काफी तगड़ी ब्याज दर मानी जाती है। जिस महीने में आप खाता खुलवाते है उसके अगले महीने से आपको पैसा मिलता शुरू हो जाता है। मौजूदा समय में नौकरी करे वाले लोगों के लिए तो ये स्कीम एक वरदान बन गई है और लोगों को हर महीने पैसे का लाभ दे रही है।
निवेश करने के नियम
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कम से कम 1000 रूपए जमा करके भी आप खाता खुलवा सकते है और निवेश की शुरुआत कर सकते है। इसके अलावा आपको इस स्कीम में सिंगल और जॉइंट खाता खुलवाने का ऑप्शन भी मिलता है जिसमे सिंगल खाते में आप अधिकतम 9 लाख रूपए और जॉइंट खाते में अधिकतम 15 लाख रूपए का निवेश कर सकते है।
हर महीने गारंटी के साथ में कमाई
इस योजना में निवेश करने के बाद में आपको डाकघर की तरफ से गारंटी के साथ में पैसे दिए जाते है। हर महीने आपके खाते में अपने आप पैसे का भुगतान हो जाता है। अधिकतम 9 लाख रूपए सिंगल खाते में जमा करने पर आपको हर महीने 5500 रूपए की गारंटी के साथ में इनकम होती है और अगर आप जॉइंट खाता खुलवाकर उसमे 15 लाख का निवेश कर देते है तो आपको हर महीने 9250 रूपए की इनकम होती है।
विशेषता | विवरण |
ब्याज दर | 7.4% प्रति वर्ष |
न्यूनतम निवेश | 1,000 रुपये |
अधिकतम निवेश (सिंगल अकाउंट) | 9 लाख रुपये |
अधिकतम निवेश (ज्वाइंट अकाउंट) | 15 लाख रुपये |
लॉक-इन अवधि | 5 वर्ष |
खाता प्रकार | सिंगल या ज्वाइंट |
पात्रता | 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक |
आयकर लाभ | धारा 80C के तहत उपलब्ध नहीं |
समय से पूर्व निकासी | खाता खुलने के 1 वर्ष बाद संभव, लेकिन जुर्माने के साथ |
योजना में आप निवेश करना चाहते है तो आपको डाकघर में जाना होगा और इस स्कीम में अपना निवेश शुरू करना होगा। पैसे का भुगतान आपको एकमुश्त करना होगा। इसके अलावा निवेश के लिए आपका पहले से एक बचत खाता डाकघर में होना जरुरी है।
स्कीम में समय से पहले अगर आप निकासी करते है तो इसके लिए डाकघर की तरफ से आपको जुर्माने की राशि को काटकर बाकि का पैसा वापस किया जाता है। खाताधारक की मृत्यु होने पर खाते में जमा राशि को उसके क़ानूनी रूप से उत्तराधिकारी को दे दी जाती है।