---Advertisement---

Post Office MIS Scheme: नौकरी की चिंता खत्म होगी, डाकघर देगा हर महीने घर बैठे 9250 रूपए, ये है स्कीम

Written By Vinod Yadav
Post Office MIS Scheme
---Advertisement---

Post Office Monthly Income Scheme – आज के समय में डाकघर अपनी एक से बढ़कर एक स्कीम को चलता जा रहा है और देश के लोगों को इन स्कीम्स के जरिये लाभ देता जा रहा है। डाकघर अपनी सभी स्कीम में तगड़ा ब्याज देता है जिसकी वजह से लोग इसकी योजनाओं में निवेश अधिक करते है।

डाकघर की एक स्कीम इसी भी है जिसमे आपको हर महीने घर बैठे सैलरी मिलने वाली है। इसमें आपको केवल एक बार में ही अपना पैसा निवेश करना होता है और हर महीने फिर लाभ मिलता है। इसके अलावा आप जो भी पैसा इस स्कीम में निवेश करते है उस पैसे को भी मच्योरिटी का समय होने पर आपको वापस कर दिया जाता है। चलिए आपको बताते है की कौन सी स्कीम में आपको निवेश करना है और निवेश करने के क्या क्या नियम बनाये गए है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में आप 5 साल की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश कर सकते है और निवेश के बाद में 5 साल तक आपको हर महीने घर बैठे डाकघर की तरफ से पैसे दिए जाते है। आपको हर महीने कितने पैसे मिलेंगे ये आपके द्वारा किये गए निवेश पर निर्भर करता है।

इस स्कीम में देश काकोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है तथा स्कीम में आप केवल 1000 रूपए जमा करके अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। इस स्कीम में आप अधिकतम 15 लाख का निवेश कर सकते है लेकिन इसमें भी आपके द्वारा खोले गए खाते पर निर्भर करता है की आप अधिकतम कितना पैसा इसमें निवेश करेंगे।

कौन कौन से अकाउंट खुलवा सकते है

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आपको दो तरह के अकाउंट खुलवाने का ऑप्शन मिलता है जिसमे एक सिंगल खाता होता है और दूसरा परिवारजनों के साथ में मिलकर जॉइंट खाता खुलवाना होता है।

सिंगल खाते में आपको अधिकतम 9 लाख रूपए निवेश करने होते है और जॉइंट खाते में आप ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रूपए का निवेश कर सकते है।

कितना ब्याज मिलता है

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको 7​.4 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है और इस ब्याज दर के अनुसार गणना करने के बाद में डाकघर आपको हर महीने घर बैठे पैसे देता है। हर महीने आपको जो पैसा मिलने वाला है वो दरअसल ब्याज का ही पैसा होता है जो मच्योरिटी पर देने की बजाय हर महीने आपको दे दिया जाता है।

हर महीने कितना पैसा मिलेगा

पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपको निवेश के अमाउंट के अनुसार आपको हर महीने पैसे दिए जाते है। आपको अधिकतम की गणना करके बताएं तो सिंगल खाते में आपको हर महीने अधिकतम 5500 रूपए मिलने वाले है और अगर आप जॉइंट खता खुलवाते है तो अधिकतम आपको 9250 रूपए घर बैठे डाकघर देता है।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Vinod Yadav

I am Vinod Yadav, and I have been involved in news content writing for the past four years. Since May 2023, I have been associated with nflspice.com, where I have been consistently working on delivering news content. News writing is an art, and the most important aspect of this art is the ability to convey news accurately. I am constantly striving to refine this skill and enhance my writing.

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---