Post Office RD: डेली 166 की बचत करके मिलेंगे ₹5.36 लाख, डाकघर की ये स्कीम ही बड़े काम की

Post Office RD: अगर आप नौकरी कर रहे है या फिर आप दूकानदार है और आपके पास में हर महीने पैसे की बचत नहीं हो पा रही है तो आपको रोजाना कुछ ना कुछ नबचत जरूर करनी होगी ताकि आने वाले भविष्य में बच्चों की पढाई करने के लिए या फिर बच्चों की शादी और घर बनाने के लिए आपके पास में पैसे एकत्रित हो सके। निवेश का रास्ता आपके लिए इसमें काफी सहायता देने वाला साबित हो सकता है।
डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप अगर हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करते है तो आपके ये सभी सपने पुरे हो सकते है। आप रोजाना केवल 166 रूपए बचाकर हर महीने डाकघर की इस स्कीम में निवेश कर देते है तो आपको एक दिन लाखों में रिटर्न हासिल हो सकता है। आइये जानते है की डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कैसे निवेश किया जाता है और इसमें निवेश करने के क्या क्या नियम बनाये गए है।
डाकघर की आरडी में निवेश करने के फायदे
डाकघर की इस बचत योजना में आप निवेश करते है तो आपको काफी लाभ मिलते है जैसे आप हर महीने केवल 100 रूपये से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। इसके अलावा आपको इसमें केवल 5 साल के लिए ही निवेश करना होता है और फिर आपको मच्योरिटी का लाभ दे दिया जाता है। साथ में आपको 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज दर का लाभ भी इसमें मिलता है। डाकघर भारत सरकार के अधीन काम करता है इसलिए आपको निवेश के पैसे की सुरक्षा की चिंता करने की भी जरुरत नहीं रहती है और आपको समय पर पूरा पैसा मिलता है।
आरडी स्कीम में निवेश करने के नियम
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करने के लिए 18 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु का होना जरुरी है और साथ में जो भी व्यक्ति इसमें निवेश करने जा रहा है उसका भारत का नागरिक होना भी जरुरी है। इसके अलावा आप एक महीने में कम से कम 100 रूपए का निवेश कर सकते है और अधिक से अधिक कितना भी पैसा इसमें जमा किया जा सकता है।
निवेश कैसे किया जाता है
इसमें निवेश करना बहुत ही आसान है। आप डाकघर में जाकर के इस योजना में खाता खुलवा लीजिये। खाता खुलवाने के लिए आपको आरडी स्कीम का फॉर्म भरना होगा जिसके साथ में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपना रहने का स्थाई पता आदि के प्रमाण पत्र साथ में लगाकर डाकघर में जमा कर दीजिये।
इसके अलावा आपको खाता खुलवाने के समय में ये भी तय करना है की हर महीने कितने का निवेश करना है। जो भी पैसा हर महीने निवेश करना है उसकी पहली क़िस्त आपको खाता खुलवाते समय में ही जमा करनी है। इसको आप नगद में, चेक के जरिये या फिर पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। खाता खुलने और निवेश के बाद में आपको अपनी पासबुक ले लेनी है और फिर हर महीने 5 साल तक उसमे पैसे जमा करने है।
166 की रोजाना बचत से रिटर्न की गणना
आप अगर अपने काम से होने वाली कमाई में से हर दिन अगर 166 रूपये की बचत करके एकत्रित करके है तो ये आपका एक महीने में 5 हजार रूपये बन जायेगा और आपको इन 5 हजार को हर महीने डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश कर देना है। ऐसा आपको आने वाले 5 साल तक करना है।
5 साल के बाद में आपको 6.7 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर के साथ में इसका रिटर्न दिया जाता है। रिटर्न के समय में आपको डाकघर की और से ₹5,36,238 मिलते है जिसमे आपने जो हर महीने 5 हजार के हिसाब से ₹4,20,000 का निवेश किया है वो पैसा भी शामिल रहता है। इसके अलावा आपको इसमें ₹1,16,238 ब्याज का मिलता है।
200 रूपये रोजाना बचत करेंगे तो कितना रिटर्न मिलेगा
चलिए आपको ऐसी आर्टिकल में रोजाना 200 रूपए की बचत करने पर कितना रिटर्न मिलेगा ये भी बता देते है। देखिये आप रोजाना जो 200 रूपये बचने वाले है उससे आपका एक महीने की कुल बचत 6 हजार की होगी और आपको आरडी में 5 साल तक निवेश करने पर ये कुल निवेश आपका ₹5,04,000 का होगा। इसमें आपको ₹1,39,489 ब्याज मिलेगा और दोनों को मिलकर आपको मच्योरिटी के समय में ₹6,43,489 रिटर्न मिलेगा।