व्यक्तिगत वित्त

डाकघर की इस योजना में हर महीने करो 500 का निवेश, मिलेगा ₹35,458 केवल इतने साल में

अगर आप नौकरी कर रहे है या फिर दुकानदार है और आपकी आमदनी काफी कम है इसलिए बचत नहीं कर पा रहे है तो डाकघर (Post Office) की Recurring Deposit (RD) स्कीम आपका सहारा बनेगी और आपके लिए छोटी छोटी बचत के जरिये एक दिन कैफ बड़ा अमाउंट तैयार करने में मदद करेगी।

इसमें आप है महीने केवल ₹500 का भी निवेश करके आसानी से एक दिन बड़ा अमाउंट प्राप्त कर सकते है जो आपके रोजमर्रा के जरुरी कार्यों को पूरा करने में काम आयेगा या फिर आप इसको अपने बिज़नेस में भी लगा सकते है बाकी बिज़नेस की रफ़्तार बढ़ाई जा सके।

आइये ये स्कीम कैसे आपकी मदद करने वाली है और इसमें निवेश के लिए आपको क्या करना होगा ये सब जानकारी आपको देते है।

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम क्या है?

सबसे पहले तो आपका ये जानना बहुत जरुरी है की आखिर ये स्कीम है क्या? देखिये दोस्तों ये पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही एक बहुत ही सुरक्षित बचत योजना है जिसमे आप हर महीने के निश्चित राशि का निवेश आने वाले 5 साल लिए करते है और 5 साल के बाद में आपको ब्याज के साथ में रिटर्न का लाभ दे दिया जाता है।

ये स्कीम भारत सरकार की समर्थित योजना होने के चलते इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है और समय पर आपको इसमें रिटर्न भी मिलता है।

क्या ब्याज दर मिलेगी और क्यों खास है ये योजना?

डाकघर की ये बचत योजना आपको 6.7% सालाना ब्याज दर का लाभ देती है जो की तिमाही चक्रवृद्धि (quarterly compounding) के आधार पर गणना करके आपको दिया जाता है।

डाकघर अपनी इन ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव भी करता है और जो इस समय ब्याज दर मिल रही है वे ब्याज दर 31 मार्च 2025 तक के लिए लागु है। इसके बाद हो सकता है की ब्याज दरों में बदलाव हो और आपको अधिक लाभ मिले।

RD Scheme Rules
RD Scheme Rules

इस समय ये योजना लोगों के लिए बहुत खास बन चुकी है क्योंकि एक तो इसमें आप केवल ₹100 से भी अपने निवेश को शुरू कर सकते है। इसके अलावा ये स्कीम गावं के लोगों के लिए और कम इनकम वालों के लिए ही खासकर बनाई गई है।

इस स्कीम में लोगों को बैंक अकॉउंट से ऑटो डेबिट की सुविधा मिल जाती है जो की इस स्कीम को खास बनाती है। इसके साथ ही आपको इसमें काफी लचीलापन भी मिलता है और आप निवेश करने के 1 साल के बाद में अपने पैसे को वापस भी ले सकते है।

₹500 हर महीने निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा?

अगर आप डाकघर की आरडी स्कीम में हर महीने केवल ₹500 का निवेश कर देते है तो आपको काफी बड़ा अमाउंट इसमें मिलने वाला है। आपका 5 साल का कुल निवेश ₹30,000 का हो जाता है जिसमे आपको 6.7 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ मिलता है। इस ब्याज दर के हिसाब से आपको 5 साल के बाद में ₹5,458 ब्याज मिलेगा और कुल रिटर्न आपको ₹35,458 का मिलने वाला है।

RD Scheme
डाकघर आरडी स्कीम में हर महीने 500, 1000 और 1500 के निवेश की गणना

इसके अलावा अगर आप ₹1000 या ₹1500 का निवेश हर महीने करते है तो उसमे भी आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। हर महीने ₹1000 का निवेश करने पर आपको 5 साल के बाद में इस स्कीम में ₹70,916 रिटर्न मिलता है। इसके अलावा हर महीने अगर आप ₹1500 का निवेश इस योजना में करते है तो आपको मच्यॉरिटी पर ₹1,06,374 रिटर्न मिलत है।

मासिक निवेश (₹)5 साल बाद परिपक्वता राशि (₹)
₹500₹35,458
₹1,000₹70,916
₹1,500₹1,06,374

निवेश कैसे किया जायेगा इस योजना में?

अगर आपको डाकघर की इस आरडी स्कीम में निवेश करना है तो इसके लिए डाकघर में जाकर के अपना आरडी खाता खुलवाना होगा और उसमे आपको हर महीने पैसे का निवेश करना होगा। खाता खुलवाने के लिए अपने साथ में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो लेकर जानें है जो की फॉर्म के साथ में लगाकर आपको जमा करना है। इसके अलावा अपनी पहली क़िस्त का भुगतान भी आपको करना होगा।

Saloni Yadav

प्रकृति के साथ में जुड़ाव रखना आज के समय में बहुत जरुरी है क्योंकि इसी से हम है। इसके रखवालों की मदद करने की जिम्मेदारी ली है तो इसको निभाने में चूक नहीं कर सकती। कृषि विषय से स्नातक की और अब घर रहकर ही किसान के लिए कलम उठाई है। उम्मीद है उनके जीवन में कुछ बदलाव जरुरी आयेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button