व्यक्तिगत वित्त

PPF में हर साल 10 हजार जमा पर बन जायेगा लाखो का फण्ड, देखे 15 साल का कैलकुलेशन

PPF स्कीम यानि की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में पैसा जमा करना सुरक्षित होने के साथ साथ ब्याज दर भी काफी अच्छी मिलती है। आज के समय में लोग SIP और PPF में निवेश को लेकर काफी रूचि ले रहे है। SIP में तो काफी रिस्क होता है लेकिन PPF स्कीम में रिस्क कम होने के साथ साथ निश्चित ब्याज दर का लाभ मिलता है। फ़िलहाल पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम में 7.1 % फीसदी ब्याज दर लागु है। देश में कोई भी व्यक्ति PPF स्कीम के तहत अकॉउंट खुलवा सकता है। और इस स्कीम में मेचोरिटी अवधि 15 साल की होती है। तो आज हम 15 साल की मेचोरिटी अवधि तक 10 हजार रु साल के जमा पर कितना ब्याज मिल सकता है। इसके बारे में जानेंगे।

10 हजार रु सालाना जमा पर बनेगा लाखो का फण्ड

PPF स्कीम में यदि कोई व्यक्ति हर साल 10000 रु जमा करता है। हम बात यहाँ महीने की नहीं सालाना निवेश की कर रहे है। इस स्कीम में सालाना निवेश न्यूतम 500 रु और अधिकतम डेढ़ लाख रु तक किया जा सकता है। तो यदि कोई व्यक्ति 10 हजार रु साल में जमा करता है PPF खाते में तो 15 सालो के दौरान उसका 150000 रु का निवेश होता है। यानि की 15 सालो के दौरान उसने डेढ़ लाख रु की राशि PPF खाते में जमा की होगी।

और मेचोरिटी अवधि 15 साल की है। और इस पर 7.1 % की दर से वर्तमान ब्याज लागु है। तो मेचोरिटी अवधि पूर्ण होने के बाद जब व्यक्ति का खाता बंद होगा तो उसके खाते में 7.1 % फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 1,50,000 रु की जमा राशि पर 1,21,214 रु का ब्याज मिल सकता है। यानि की कुल जमा और ब्याज को मिलाकर व्यक्ति को मेचोरिटी पर 2,71,214 रु की राशि प्राप्त हो सकती है। हालाँकि ब्याज दर में समय समय पर बदलाव होते है तो ब्याज में बदलाव के साथ कैलकुलेशन में भी बदलाव होंगे।

कब बंद हो सकता है खाता

PPF में अकॉउंट बंद हो सकता है यदि आप नियमो का पालन नहीं करते है तो, PPF खाते को चालू रखने के लिए कम से कम 500 रु साल में जमा करने जरुरी होते है। यदि साल में आप जमा नहीं करते है तो खाता बंद हो सकता है। हालाँकि इसको फिर से चालू किया जा सकता है। इसके लिए जो जुर्माना शुल्क लागु होता है वो देकर आप इस खाते को फिर से चालू करवा सकते है। लेकिन न्यूनतम राशि आपको जमा करनी होगी साथ में जुर्माना शुल्क भी लागु होगा। और यदि आप खाते को बंद करना चाहते है तो खाता चालू होने के 5 वर्ष के बाद सुविधा मिलती है लेकिन इसके लिए नियम है, जिसके अनुसार ही खाते को बंद किया जा सकता है।

Note : यहाँ केवल जानकारी दी गई है। निवेश की सलाह नहीं दी गई है। और अधिक जानकारी के लिए आप Post Office website पर विजिट कर सकते है।

Manoj kumar

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button