शिक्षा

RBSE Result 2025 – कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से करें चेक

राजस्थान के लाखों छात्रों के लिए उनकी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द आने वाला है और इसके लिए सभी छात्र इन्तजार कर रहे है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से परिणाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। और उम्मीद की जा रही है की अबकी बार रिजल्ट बीते सालों के मुकाबले में काफी अच्छा आयेगा।

कब आयेगा RBSE Result 2025

आपको बता दें की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से इसको लेकर कोई एक निश्चित तारीख निर्धारित नहीं की है लेकिन इस समय पुरे राज्य में इसको लेकर चर्चा हो रही है। सूत्रों के हवाले से जो ख़बरें मिल रही है उनके अनुसार मई में मध्य में बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

इस समय सभी छात्रों के एग्जाम का मूल्यांकन किया जा रहा है और ये होने के बाद में रिजल्ट तैयार करके जारी किया जाना है। और बोर्ड की तरफ से कहा गया है की सभी छात्रों का रिजल्ट जल्द जारी किया जायेगा इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।

पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए दोनों ही कक्षाओं में छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने जरुरी है। ये प्रतिशत सभी विषयों पर लागु है और पास होने के लिए सभी छात्रों को 33 फीसदी अंक हासिल करने जरुरी है।

अगर कोई छात्र अपने एक या फिर दो विषयों में असफल रह जाता है तो उसको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आगे चलकर बोर्ड की पूरक परीक्षा में ऐसे छात्रों को फिर से एग्जाम देने का मौका दिया जाता है।

RBSE Result 2025 कैसे चेक करें?

RBSE (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की परीक्षाओं का नतीजा देखने के लिए आप सभी छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajresults.nic.in पर जाना होगा। और आपको वेबसाइट पर RBSE Result वाले सेक्शन में 10th और 12th का नतीजा चेक करना होगा। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने रोल नंबर को भरना होगा।

पिछले सालों में कैसा रहा था रिजल्ट

RBSE (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के पिछले सालों के रिजल्ट की अगर बात करें तो काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। पिछले साल के राजस्थान बोर्ड के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले में बाजी मारी थी। आपको बता दें की जानकारों के अनुसार इस बार भी रिजल्ट काफी शानदार आने वाला है।

Saloni Yadav

प्रकृति के साथ में जुड़ाव रखना आज के समय में बहुत जरुरी है क्योंकि इसी से हम है। इसके रखवालों की मदद करने की जिम्मेदारी ली है तो इसको निभाने में चूक नहीं कर सकती। कृषि विषय से स्नातक की और अब घर रहकर ही किसान के लिए कलम उठाई है। उम्मीद है उनके जीवन में कुछ बदलाव जरुरी आयेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { document.querySelectorAll('img:not([width])').forEach(img => { img.setAttribute('width', '600'); img.setAttribute('height', '400'); }); });