रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी के एक गांव में ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर रेलवे फाटक के पास में बैठे हुये हैं और ग्रामीणों को मांग है कि यहां पर एक अंडरपास का निर्माण करवाया जाये क्योंकि अगर अंडर पास का निर्माण नही होता है तो हमारे पास फिर आने जाने के लिये कोई रास्ता ही नही बचता है।

भास्कर में छपी एक खबर के अनुसार रेवाड़ी के गावं नांगलिया रणमोख के ग्रामीण इस समय धरने पर बैठे हुये है। आपको बता दें कि रेवाड़ी से रोहतक के लिये जाने वाले रेलमार्ग पर फाटक नंबर C8 के पास ग्रामीणों ने अंडरपास के निर्माण के लिये धरना शुरू किया है।

रेलवे की तरफ से अंडर पास का निर्माण कार्य पिछले एक साल से अधर में लटका हुआ है और ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह रेलवे की तरफ से अंडरपास का निर्माण करवाने का फैसला लिया गया है उसकी बजाय फाटक से 200 मीटर पहले रेलवे की तरफ से बंद किये गये पंचायत के रास्ते पर अंडरपास का निर्माण करवाये।

ग्रामीणों का कहना है कि वो पंचायत का रास्ता सीधे राजमार्ग से जुड़ा है और उसके अलावा उनके पास में कोई भी दूसरा रास्ता नही है। गावं वाली की मांग है कि या तो रेलवे की तरफ से उनको कोई वैकल्पिक रास्ता दिया जाना चाहिये या फिर अंडरपास उस बंद किये गए रास्ते पर होना चाहिये।

रेलवे की तरफ से पहले जो गावं का रास्ता हुआ करता था उसकी जगह पर 200 मीटर दूर अंडरपास बनाने की बात कर रहा है जो कि ग्रामीणों को मंजूर नही है और इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रेलवे उनकी मांग पूरी नही करता है तब तक वे धरने से नही हटेंगे। धरने पर गावं ने सरपंच सुधीर के साथ साथ अनिल ओमप्रकाश, बलवंत, बिल्लू, कृष्ण, बलवंत सिंह आदि ग्रामीण धरने पर बैठे हैं।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *