home page

आज रेवाड़ी जिले के दौरे पर सीएम सैनी, आयकर और कराधान विभाग की बिल्डिंग का करेंगे लोकार्पण, कोसली विधानसभा क्षेत्र में भी धन्यवाद रैली

 | 
CM Saini on tour of Rewari district today will inaugurate the building of Income Tax and Taxation Department thanksgiving rally will also be held in Kosli assembly constituency

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज रेवाड़ी का दौरान करने वाले है जिसमे वे कोसली विधान सभा में लोगो से मुलाकात करने वाले है। आपको बता दें की सुबह के समय में सुशासन दिवस के कार्य्रकम में भाग लेने के बाद में गुरुग्राम से सीधे रेवाड़ी आएंगे और फिर कोसली विधानसभा की और जायेंगे। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की कोसली में धन्यवाद रैली का आयोजन की जा रहा है जिसमे आज मुख्यमंत्री शिरकत करने वाले है। ये आयोजन कोसली की अनाजमंडी में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा सीएम सैनी चार परियोजनाओं को उद्घाटन भी करने वाले है और शिल्यान्यास भी करेंगे। 

सीएम सैनी कोसली से पहले रेवाड़ी में रुकेंगे और रेवाड़ी में बनने वाली आयकर और कराधान विभाग ऑफिस की नई बिल्डिंग का भी आज लोकार्पण करेंगे। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार कोसली उपतहसील में 12 बजे रैली का आयोजन होने वाले है और इस रैली में रेवाड़ी से राव इंदरजीत, रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बवाल के विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार और कोसली के विधायक अनिल यादव उपस्थित रहने वाले है। 

आपको बता दें की नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद में कोसली पहली बार आ रहे है और यहां पर आज कौन कौन सी नई घोषणा करते है ये जल्द ही पता लगेगा। इधर रेवाड़ी में सीएम सैनी आ रहे है इसको लेकर लोगों में काफी खुशी है। रेवाड़ी में आज क्या क्या घोषणा सीएम सैनी करेंगे इसको लेकर प्रशासन की तरफ से ब्यौरा जारी नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है की रेवाड़ी के लिए जरुरी सीएम साहब कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगे। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now