Rewari News: सहाबी नहीं के पास ट्रक ओर कंटेनर में भिड़ंत, ड्राइवर घायल
Jan 13, 2025, 08:51 IST
|
Rewari News : ट्रक ओर कंटेनर में भिड़ंत, डिवाइडर पर चढ़ा, मोड़ पर हुआ हादसा : रेवाड़ी के सहाबी नदी के पास में एक ट्रक ओर कंटेनर की आपस में भिड़ंत होने बाद के बड़ा हादसा होते होते रह गया। दोनों ही जयपुर की तरफ से आ रहे थे और सहाबी नहीं के फ्लाईओवर को पास करने के बाद में मोड़ पर आपस में भीड़ गए। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई ओर मामूली सी चोटें आई है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक जयपुर की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। प्रथम दृष्टया में कंटेनर वाले की गलती दिखाई दे रही है। कंटेनर के ड्राइवर ने ट्रक को साइड से टक्कर मारी जिसके चलते ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। जब हम वहां पहुंचे तो मौके पर ड्राइवर मौजूद नहीं थे। हादसे की वजह से हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई ओर सभी गाड़ियों को साइड में बच कर निकलना पड़ रहा है।