गुरुग्राम के बिलासपुर चौक पर लगा लंबा जाम, लोग घंटों फंसे
गुरुग्राम के बिलासपुर में आज सुबह नेशनल हाईवे 48 पर लंबा जाम लग गया जिसके चलते लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा है। खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति वैसे ही बरकरार थी।
आपको बता देखी नेशनल हाईवे 48 पर गुरुग्राम के बिलासपुर में फ्लाईओवर का काम शुरू हुआ था लेकिन समस्याओं के चलते अभी अधर में लटका हुआ है। फ्लाईओवर निर्माण के चलते हाइवे के ट्रैफिक को साइड से निकलने का प्रबंध किया हुआ है लेकिन जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले हिस्से में पटौदी की ओर से भी रोड मिलता है।
दोनों ओर से गाड़ियों के आने के चलते अक्सर यहां पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है ओर लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर बावल के बनीपुर चौक पर भी फ्लाईओवर निर्माण का काम रुका हुआ होने के चलते लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ता है।