NH-48 की सर्विस लेन बनी जानलेवा, अवैध पार्किंग कर खड़े ट्रकों से कभी भी हो सकता है हादसा
नेशनल हाइवे 48 देश के सबसे व्यस्त रहने वाले हाइवे में से एक है ओर ये हाइवे दिल्ली को राजस्थान ओर गुजरात होते हुये मुंबई तक को आपस में जोड़ने का काम करता है। इस समय हाइवे की सर्विस लेन पर अवैध ट्रक पार्किंग लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है ओर किसी भी समय कोई भी बड़ा हादसा इसके चलते हो सकता है।
सर्विस लेन पर हर जगह पर अवैध पार्किंग देखने को मिल रही है जिसके चलते आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की तरफ से इसको लेकर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा इसको लेकर हर कोई हैरान है।
पंचगांव, बिलासपुर, सिद्धवली, कपड़ीवास ओर खरखड़ा गांवों के पास में काफी अधिक अवैध पार्किंग हो रही है ओर ज्यादातर पार्किंग होटलों ओर पेट्रोल पंपो के सामने की जा रही है। इसके अलावा सहाबी नदी पार करके जब आप जयपुर की तरफ जाएंगे तो भी आपको जगह जगह पर अवैध पार्किंग सर्विस लेन पर दिखाई देगी।
सर्दी के मौसम में कोहरा होने के चलते कोई भी बड़ा हादसा इसके लेकर हो सकता है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी पहले ही काफी कम होती है ओर ऊपर से ट्रकों की ये अवैध पार्किंग होने से एक्सिडेंट का खतरा हर समय बना रहता है।