नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही क्रिकेट वर्डकप 2023 में भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ हार और वर्ल्डकप में भी भारत की हार के बाद में अब पुरे देश में ये बहस चल रही है की क्या रोहित शर्मा अब T20 Worldcup में भारत की टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं और नहीं करेंगे तो कौन होगा भारत के T20 Cricket टीम का कप्तान। सवाल ये भी है की क्या रोहित शर्मा को अब टी20 और वनडे फॉर्मेट में भारत की टीम की कप्तानी को छोड़ देना चाहिए? रोहित शर्मा के पिछले मैचों में देखा जाए तो एक भी T20 International Match नहीं खेले है और हार्दिक पंड्या कप्तान थे।

क्या रोहित खुद मना कर रहे है?

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन के दिन भी ऐसी बात की चर्चा चलती रही और आखिरकार रोहित शर्मा को इस दौरे के लिए टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया लेकिन बीसीसीआई की तरफ से रोहित शर्मा को यथावत बनाए रखने के मूड में दिखाई दे रही है। इसलिए BCCI इसके लिए रोहित को मनाने में लगी हुई है।

अभी हाल ही में नई दिल्ली में हुई BCCI चयन समिति की बैठक से ठीक पहले भी ऐसी ही ख़बरें आ रही थी की BCCI रोहित शर्मा को मनाने की कौशिस करेगा। लेकिन अब ख़राब आ रही है की रोहित शर्मा ने खुद ही चयनकर्ताओं से ये कह दिया की अगर उनको T20 Worldcup के लिए नहीं चुना गया तो उनको कोई भी दिक्कत नहीं है। आपको बता दें की साल 2022 में हुए T20 Worldcup में टीम की हार के बाद से अभी तक रोहित शर्मा ने एक भी T20 International Match नहीं खेला है।

T20 Cricket Team की आधिकारिक घोषणा से पहले ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि रोहित शर्मा T20 Team Captain के तौर पर वापसी कर रहे हैं। हालाँकि टीम की घोषणा के समय सूर्यकुमार यादव T20 Team Captain थे जबकि रोहित टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद बीसीसीआई ने एक ट्वीट में कहा कि रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज से ब्रेक मांगा था जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है।

T20 Worldcup के लिए रोहित शर्मा पहली पसंद है

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा की बेशक इसमें कोई शक नहीं है की हार्दिक पंड्या पिछले एक साल से Indian T20 Cricket Team की कप्तानी कर रहे है लेकिन आज भी T20 Worldcup के लिए वो पहली पसंद नहीं है। इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की BCCI Board की तरफ से Rohit Sharma को अफ्रीका के दौरे के लिए T20 Team Captain के लिए पेशकश भी की थी। लेकिन रहती शर्मा की तरफ से खुद ही इससे इंकार करते हुए ब्रेक लेने की बात कही और फिर उनके आग्रह पर बोर्ड की तरफ से उसको स्वीकार कर लिया गया।

BCCI Board की तरफ से ये भी कहा गया है की अगर रोहित शर्मा T20 World Cup के समय में Indian T20 Team की कप्तानी करना चाहते है तो उनको जरूर नियुक्त करना चाहिए। इसके पीछे ये भी कारण बताया जा रहा है की वर्ल्ड कप के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और ड्रेसिंग रूप में टीम के खिलाडियों के द्वारा रोहित शर्मा के प्रति सम्मान भी काफी शानदार रहा है। लेकिन रहती शर्मा को IPL के दौरान अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि टीम में चयन करने का असली मापदंड तो विश्वकप में होगा।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *