SBI 444 Days FD Scheme – भारतीय स्टेट बैंक अपनी एक बेहतरीन एफडी स्कीम को बंद करने वाला है और इसमें मौजूदा समय में ग्राहकों को काफी अधिक ब्याज दर के साथ बैंक रिटर्न लाभ दे रहा है। जल्दी ही ये स्कीम ग्राहकों के निवेश करने के लिए बंद होने वाली है।
इसके साथ ही और भी कई स्कीम ऐसी है जो बैंक ने स्पेशल अवधी के लिए चलाई है उनको भी बंद करने जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक सरकार बैंक होने के साथ साथ में देश का सबसे बड़ा बैंक है इसलिए इसकी इन स्कीम में ग्राहकों को अधिक ब्याज और समय पर रिटर्न का लाभ हमेशा मिलता आ रहा है।
आइये जानते है की कौन सी स्कीम बैंक जल्द ही बंद करने वाला है और इनमे आपको क्या क्या लाभ मिल रहे थे जो आपको अधिक रिटर्न दिलाने में काफी मायने रह रहे है। अगर आपको भी जानना है इसके बारे में तो आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़ें।
SBI 444 Days Amrit Vrishti Scheme
बैंक की तरफ से अपनी इस अमृत वृष्टि एफडी स्कीम को आने वाली 31 मार्च से के बाद से बंद किया जा रहा है। पिछले साल जब इस स्कीम को शुरू किया गया था तभी इसको बंद करने का समय भी तय कर दिया गया है।
अब इस स्कीम के साथ साथ में एसबीआई की 400 दिन वाली एफडी स्कीम जिसको अमृत कलस के नाम से जाना जाता है उसको भी बंद किया जा रहा है। दोनों स्कीम में 31 मार्च के बाद में ग्राहक निवेश नहीं कर सकते।
कितना ब्याज मिल रहा है दोनों में
इस समय इन दोनों ही स्कीम में बैंक की तरफ से काफी अच्छा ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप 444 दिन वाली एफडी में निवेश करते है तो आम नागरिक इसमें 7.25 प्रतिशत ब्याज ले सकते है और वरिष्ठ नागरिक इसमें निवेश करके 7.75 प्रतिशत ब्याज का लाभ ले सकते है।
इसके अलावा को 400 दिन वाली एफडी स्कीम है उसमे बैंक साधारण नागरिकों को निवेश करने पर 7.10 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है लेकिन अगर इसमें सीनियर सिटीजन निवेश करते है तो उनको 7.60 प्रतिशत ब्याज ऑफर की जा रही है।
निवेश की प्रक्रिया और लिमिट क्या है
SBI Bank की इन दोनों ही एफडी स्कीम में आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन निवेश कर सकते है। निवेश की लिमिट की अगर बात करें तो इनमे आप 1000 रूपए भी जमा कर सकते है और अधिकतम आप जितना चाहो उतना पैसा इनमे डाल सकते हो। ऑनलाइन निवेश करने वालों के पास में बैंक का सेविंग खाता होना जरुरी है।
अगर ऑफलाइन प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हो तो आपको बैंक में जाना होगा और आवेदन फॉर्म देना होगा। आवेदन के साथ में जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि देने है और निवेश की राशि को जमा करना है।
कितना रिटर्न मिल जाता है दोनों स्कीम में
इन दोनों ही स्कीम में बैंक की तरफ से कितना रिटर्न दिया जा रहा है इसकी गणना गम 5 लाख के निवेश से करते है। मान लीजिये की दोनों ही स्कीम में 5 लाख का निवेश किया है तो फिर कितना रिटर्न आपको मिलेगा।
444 days FD Scheme में अगर आपके निवेश किया तो साधारण नागरिक इसमें ₹5,46,330 रिटर्न ले सकते है जो की 7.25 प्रतिशत ब्याज के साथ मिलता है। इसके अलावा ऐसी स्कीम में सीनियर सिटीजन अगर 5 लाख का निवेश करता है तो उसको 7.75 प्रतिशत ब्याज के साथ में ₹5,49,648 रिटर्न मिल जाता है।
400 days FD Scheme में अगर आप अपने 5 लाख का निवेश करते है तो फिर आपको रिटर्न अलग मिलने वाला है। इसमें आम नागरिकों को 7.10 प्रतिशत की दर से ₹5,38,904 रिटर्न मिलेगा जबी सीनियर सिटीजन को इसमें 7.60 प्रतिशत ब्याज के साथ में ₹5,41,644 रिटर्न का लाभ मिलने वाला है।
किन लोगों के लिए बेस्ट है ये स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ये फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम अवधी के लिए अपने पैसे को जमा करके लाभ लेना चाहते है। इसके अलावा जो लोग अपने निवेश पर बिलकुल भी जोखिम नहीं लेना चाहते है उनके लिए भी निवेश के लिहाज से ये स्कीम बेस्ट है। मार्किट में आने वाले उत्तार चढाव का इन स्कीम पर कोई भी असर नहीं होता है इसलिए शुरुआत में ही जो ब्याज दर फिक्स की जाती है उनके अनुसार ही आपको रिटर्न का लाभ आखिर में मिल जाता है।
Disclaimer – आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी आप सभी की सूचना मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले योजना के सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें।