SBI Bank New FD Scheme : SBI बैंक ले आया नई FD स्कीम, अब निवेश पर होगी पैसे की बारिश, देखें
SBI Bank Amrit Vrishti FD Scheme – भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को हमेशा से ही अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। बैंक की तरफ से अपनी एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की भी शुरुआत कर दी गई है जिसमे अब निवेशकों को तगड़ा ब्याज बैंक की तरफ से दिया जाने वाला है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी ये जो नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को शुरू किया है इसमें ग्राहक 31 मार्च 2025 तक अपने पैसे को निवेश कर सकते है तो बैंक की तरफ से दिया जा रहा 7.25 फीसदी ब्याज का लाभ ले सकते है। स्कीम में भारत के नागरिकों के लिए गैर निवासी भी पैसे निवेश कर सकते है। चलिए जानते है इस स्कीम की पूरी डिटेल।
SBI Amrit Vrishti FD Scheme
Amrit Vrishti FD Scheme में ग्राहकों को 444 दिन की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है और उसके बाद में बैंक की तरफ से ग्राहकों को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा अगर वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में अपने पैसे को 444 दिन के लिए निवेश करते है तो उनको बैंक 7.75 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देता है।
स्कीम को बैंक की तरफ से 31 मार्च 2025 तक के लिए चलाया है और जो भी लोग इस स्कीम में पैसे निवेश करके लाभ लेना चाहते है उनको इस अवधी तक ही अपने पैसे को निवेश करने का मौका मिलने वाला है। हालांकि बैंक की तरफ से Amrit Vrishti FD Scheme की जो लास्ट तारीख निर्धारित की गई है उसमे बैंक फेर बदल कर सकता है और इस अवधी को आगे और कुछ समय के लिए बढ़ाया जा सकता है।
Amrit Vrishti FD Scheme में निवेश कैसे करते है?
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से शुरू की गई अपनी इस नई Amrit Vrishti FD Scheme में आप अगर निवेश करना चाहते है तो आप सीधे बैंक में जाकर इस स्कीम में निवेश की शुरुआत कर सकते है। इसके अलावा आप इस स्कीम में SBI की मोबाइल एप्लीकेशन YONON के जरिये भी निवेश कर सकते है।
SBI Amrit Vrishti Scheme में इन तरीकों के अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी अपने पैसे को निवेश कर सकते है। इसके लिए आपके पास में SBI Bank Saving Account पहले से होना बहुत जरुरी है क्योंकि बिना सेविंग अकाउंट के आप मोबाइल एप्लीकेशन या फिर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
FD का बया संस्करण हुआ पेश
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपनी इस नई FD को शुरू करके देश भर में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का एक नया संस्तरण पेश कर दिया है। जब इस स्कीम को शुरू किया था तो एसबीआई के चेयरमैन, श्री दिनेश खारा की तरफ से अपने एक ब्याज में कहा गया की ‘अमृत वृष्टि’ लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जो कि सावधि जमा योजना का एक नया संस्करण है, जिसे विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह योजना हमारे मूल्यवान ग्राहकों को उनकी संपत्ति बढ़ाने के अवसर प्रदान करने की एसबीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
SBI की ये भी FD स्कीम है मौजूद
SBI FD में 1 साल से 5 साल के लिए भी अपने पैसे को कर सकते है निवेश। अगर आप इस नई FD स्कीम में अपने पैसे को निवेश नहीं करना चाहते है तो आप 1 साल से लेकर 5 साल की अवधी वाली FD स्कीम में भी अपने पैसे को निवेश कर सकते है और SBI Bank की तरफ से दी जा रही तगड़ी ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ ले सकते है।
SBI की इन सभी समय अवधी वाली FD Scheme में भी ग्राहकों को काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है और आज के समय में देश में करोड़ों लोगों ने अपने पैसे को इन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अपनी अपनी जरुरत के हिसाब से निवेश किया हुआ है।