व्यक्तिगत वित्त

SBI की ये दो सुपरहिट स्कीम इस तारीख को हो जाएगी बंद, निवेश पर मिलता है तगड़ा रिटर्न

भारतीय स्टेट बैंक की मौजूदा समय में सबसे पॉपुलर दो एफडी स्कीम बंद होने जा रही है और इन दोनों ही स्कीम में सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक लाभ मिल रहा था। आपको बता दें की ये दोनों स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद होने वाली है और ग्राहक इसके बाद में इन योजनाओं में निवेश नहीं कर सकते।

SBI Bank 444 and 400 Days FD Scheme – भारतीय स्टेट बैंक अपनी रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के साथ साथ में ग्राहकों के लिए कुछ स्पेशल अवधी वाली एफडी स्कीम को भी चलाता है जिसमे निवेश के बाद काफी अच्छा रिटर्न लाभ ग्राहक ले सकते है। मौजूदा समय में भी बैंक ने ऐसी ही कुछ एफडी स्कीम चलाई हुई है जिनमे नार्मल एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

ग्राहकों के निवेश के लिए ये स्पेशल एफडी स्कीम अब बंद होने जा रही है और निवेश करने के लिए अब चंद दिन ही बाकि है। बैंक की तरफ से इसको लेकर पहले ही ये निर्धारित कर दिया गया था की इन एफडी स्कीम को कुछ अवधी के लिए ही चलाया जा रहा है। अब इनको 31 मार्च 2025 को बंद कर दिया जायेगा। कौन कौन सी एफडी स्कीम जो बंद होने वाली है और इनमे कितना ब्याज दिया जा रहा है आइये जानते है।

SBI Bank बंद करेगा इन योजनाओं को

भारतीय स्टेट बैंक अपनी इन दो योजनाओं को 31 मार्च से बंद करने जा रहा है जिनमे एक SBI Amrit Kalash FD Scheme है और दूसरी SBI Amrit Vrishti FD Scheme है इन दोनों ही एफडी स्कीम को बैंक की अब बंद होने की तारीख नजदीक आ चुकी है। ग्राहक केवल 31 मार्च तक ही इन योजनाओं में निवेश कर सकते है।

दोनों स्कीम में कितना ब्याज मिल रहा है?

अगर SBI की इन दोनों स्कीम में मिलने वाले ब्याज दर की बात करें तो अलग अलग ब्याज दर ऑफर की जा रही है। एसबीआई की अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर 7.1 फीसदी साधारण लोगों को और 7.6 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा जो एसबीआई की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम है उसमे 7.25 फीसदी साधारण लोगों को और 7.75 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दिया जा रहा है।

निवेश करने पर कितना रिटर्न मिल जाता है

भारतीय स्टेट बैंक की इन दोनों एफडी स्कीम में अगर आप एक लाख का निवेश करते है तो फिर अलग अलग रिटर्न मिलेगा। जो अमृत कलश एफडी स्कीम है उसमे साधारण नागरिकों को 7100 रूपए सालाना ब्याज के मिलेंगे जबकि सीनियर सिटीजन को इसमें 7600 रूपए सालाना मिलने वाला है जो की 400 दिन की अवधी के निवेश पर मिलता है। इसके अलावा जो अमृत वृष्टि एफडी स्कीम है उसमे 444 दिन के लिए निवेश करने पर रिटर्न का लाभ दिया जाता है और इसमें साधारण नागरिकों को 1 लाख पर 7250 रूपए सालाना ब्याज मिलता है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7750 रूपए सालाना ब्याज का मिल जाता है।

ऐसे कर सकते है दोनों स्कीम में निवेश

अगर आप बैंक की इन दोनों में या फिर किसी भी स्कीम में निवेश करने वाले है या फिर निवेश करने का प्लान करते है तो आप बैंक में जाकर के इनमे निवेश की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। साथ ही आप अगर पहले से बैंक के स्थाई ग्राहक है तो आप इंटरनेट बैंकिंग या फिर बैंक की मोबाइल ऍप से भी इन योजनाओं में निवेश कर सकते है।

Saloni Yadav

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। सरल हिस्ट्री वेबसाइट से करियर की शुरुआत की, जहां 2 साल कंटेंट राइटिंग का काम किया। अब 1 साल से एन एफ एल स्पाइस वेबसाइट में अपनी सेवा दे रही हूँ। शुरू से ही मेरी रूचि खेती से जुड़े आर्टिकल में रही है इसलिए यहां खेती से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ। कोशिश रहती है की हमेशा सही जानकारी आप तक पहुंचाऊं ताकि आपके काम आ सके।
Back to top button