नई दिल्ली: SBI Scheme - अगर आप किसी स्कीम में निवेश करके अच्छा खासा पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको लिए SBI की ये स्कीम बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाली है क्योंकि इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको हर महीने ₹38087 का मोटा अमाउंट मिलता है। SBI की इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा ये हैं की इसमें आपको केवल एक बार ही अपने पैसे को निवेश करना होता है और फिर आपको लाभ मिलना शुरू हो जाता है। चलिए जानते है की आखिर कौन सी स्कीम में हमें SBI की तरफ से अच्छा खासा रिटर्न मिलने वाला है।
SBI Annuity Deposit Scheme
आप सभी के लिए SBI की Annuity Deposit Scheme बहुत अधिक लाभकारी हो सकती है क्योंकि इस स्कीम में ग्राहकों को अच्छा रिटर्न दिया जाता है। इस स्कीम में SBI की तरफ से हर महीने दिए जाने वाली इनकम ब्याज के साथ में आपको दी जाती है। इस स्कीम में आपको एक मुश्त निवेश करना होता है। 20 लाख रूपए के निवेश पर आपको हर महीने 5.4 फीसदी की दर से ₹38087 रूपए का लाभ होने वाला है। इस स्कीम में आप जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते है क्योंकि निवेश की सिमा की कोई भी लिमिट नहीं लगाई गई है।
SBI Annuity Deposit Scheme Detail
SBI Annuity Deposit Scheme में निवेश की कम से कम जो सिमा है उसको बैंक की तरफ से 25000 रूपए किया हुआ है। इस स्कीम के लिए आप State Bank ऑफ़ India की किसी भी ब्रांच से निवेश कर सकते है और निवेश भारत का कोई भी नागरिक कर सकता है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप अपना सिंगल अकाउंट या फिर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते है। इसके साथ ही निवेश की सिमा अवधी 3 साल, 5 साल और 7 साल होती है।
SBI Annuity Deposit Scheme बेफिट्स
SBI की इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको इस पर लोन की सुविधा भी प्राप्त करते है। अगर आप इस स्कीम के ऊपर लोन लेते हैं तो आपको बता दें की इस स्कीम से हर महीने होने वाली आपकी इनकम को सीधे आपके लोन के खाते में जमा किया जाता है। इसके साथ ही निवेशक की मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी को सारा पैसा वापस कर दिया जाता है।