फार्मर रजिस्ट्री के बाद किसानो को मिलेगा इन 5 योजना का लाभ
![farmer id](https://nflspice.com/static/c1e/client/122375/uploaded/131da8563963951ad267399eb632eaaf.webp)
राजस्थान राज्य में 5 फरवरी से शुरू होने वाले एग्रीस्टेक स्कीम के तहत फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में किसानो को एक यूनिक 11 अंको की आईडी जारी होगी। जिसकी मदद से किसान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित 5 स्कीम की सुविधा आसानी से ले सकेंगे। इसके साथ साथ लोन आदि में भी आसानी होने वाली है। इन योजनाओ में प्रमुखता से पीएम किसान योजना, पीएम सूर्यघर स्कीम, आरोग्य स्कीम, मंगला पशु योजना, किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम, फसल बीमा योजना एवं पशु टीकाकरण शामिल है। किसानो के पास यूनिक आईडी एवं कार्ड होने की स्थिति में आसानी से प्रदेश के अलग अलग विभागों में सुविधा ली जा सकेंगी।
कैसे होगा फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन
राजस्थान राज्य में किसानो को कही चक्कर लगाने की जरुरत नहीं होगी। सरकार की तरफ से 5 फरवरी के दिन पुरे प्रदेश में पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित किये जायेंगे। जिनमे किसानो को फार्मर रजिस्ट्री की सुविधा दी जाएगी। साल 2025 मार्च महीने तक 5 करोड़ किसानो के लिए फार्मर आईडी बनाई जाने वाली है। जिन किसानो को फार्मर आईडी के लिए पंजीकरण करना है वो अपने साथ अपने सभी दस्तावेज जैसे की जन आधार या आधार , फोटो , बैंक पासबुक, राशन कार्ड, जमीन के कागजात आदि लेकर जाने होंगे। इसके साथ ही उनके पास आधार कार्ड से जुड़े फ़ोन नंबर भी लेकर जाने होंगे। इससे OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करने में मदद मिलेगी।
राजस्थान राज्य में किसानो की मदद के लिए पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के कर्मचारी, राजस्व विभाग लेखपाल एवं पंचायत सहायको द्वारा कैम्प में मौजूद रहने वाले है जो किसानो की सुविधा के लिए फार्मर आईडी पंजीकरण में मदद करेंगे। https://rjfr.agristack.gov.in वेबसाइट की जरिए राजस्थान राज्य के किसानो को फार्मर आईडी स्टेटस चेक करने की सुविधा मिल रही है। यदि कोई किसान इन कैम्प के जरिए फार्मर आईडी बनवाने पर चूक जाता है तो CSC केन्द्रो की मदद से भी वो फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।