दुनिया में या फिर अपने आसपास के समाज में एक बार नजरें घुमाकर देखना की कौन किस चीज के पीछे भाग रहा है। आपको हर एक व्यक्ति पैसे के पीछे भागता हुआ दिखाई देगा फिर चाहे वे सीधे तौर पर या फिर इनडायरेक्ट लेकिन सभी चाहते है की उनके पास में करोड़ों रूपए होने चाहिए। अब रोजाना नौकरी पर जाने से या फिर कोई छोटा मोटा काम धंधा करने से तो करोड़ों रूपए जुटाना आसान नहीं है लेकिन आप अगर एक सही दिशा और सही योजना में निवेश कर देते है तो कुछ समय में आपको करोड़ों रूपए मिल सकते है। वैसे तो निवेश के लिए अनेक योजनाएं है लेकिन क्या हम एक RD Scheme में निवेश करके करोड़ों रूपए जमा कर सकते है और अगर हां तो कितना निवेश हर महीने करना होगा जिससे आप आसानी के साथ में करोड़पति बन सकें। चलिए इसकी डिटेल में गणना करते है की आपको कैसे क्या करना होगा।
RD Scheme क्या होती है?
ये सवाल काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको अच्छे से इसकी जानकारी होनी चाहिए की आप जिस भी स्कीम में निवेश करने वाले है उसमे वो क्या है और निवेश के नियम तथा लाभ क्या क्या हैं। RD Scheme को रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम या फिर आवर्ती जमा खाता योजना के नाम से भी जाना जाता है और लगभग सभी वित्तीय संस्थाओं के द्वारा इसका संचालन किया जाता है। डाकघर में भी इस स्कीम को संचालित किया जाता है जिसमे काफी अच्छी ब्याज दर भी ग्राहकों को मिल जाती है। चलिए डाकघर की आरडी स्कीम की ही गणना यहां पर उदाहरण के तौर पर ले लेते है और आपको समझते है की इसमें निवेश करने के बाद करोड़पति बनना आसान है या फिर मुश्किल।
RD Scheme में ब्याज दर
डाकघर में तो RD Scheme में मौजूदा समय में 6.7 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है जो की कम्पाउंडेड होती है। बाकि की वित्तीय संथाओं में भी अलग अलग ब्याज दर आपको देखने को मिलेगी। जिस भी संस्था में आप निवेश करेंगे उस संस्था में मिलने वाली ब्याज दरों की जानकारी आपको निवेश से पहले लेनी होगी।
निवेश कैसे करेंगे?
बिलकुल आसान सा प्रोसेस है जिसको शायद आप लोग जानते होंगे लेकिन फिर भी आपको एक बार याद दिला दें की इसके लिए आपको डाकघर में जाना है और अपना एक अकाउंट इस स्कीम के अंतर्गत ओपन करवाना है। इसके बाद में आपको हर महीने कितना निवेश करना है उसका निर्धारण करना है और फिर पहली क़िस्त को आपको जमा कर देना है।
निवेश की अवधी और अन्य नियम
रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए आपको 5 साल की अवधी के लिए अपने पैसा जमा करने होते है जिसके बाद में आपको मच्योरिटी का लाभ दे दिया जाता है। इस स्कीम में कोई भी मनुष्य निवेश कर सकता है बशर्ते वो भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। कम से कम निवेश आप 1000 रूपए भी कर सकते है और इसके अलावा इससे ज्यादा करना है तो 10 के गुणांक में कितना भी पैसा जमा कर सकते है।
करोड़पति बनने के लिए निवेश की गणना
डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करके आप केवल 5 साल में करोड़पति बनना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत अधिक पैसा निवेश करना होगा। और अगर आपके पास में इतना पैसा है की आप निवेश कर सकते है तो शायद आप पहले से ही करोड़पति होंगे। आपको इस स्कीम में हर महीने 2 लाख 50 हजार का निवेश करना होगा। 5 साल में आपका कुल निवेश इस स्कीम में 90 लाख का हो जाता है जिस पर ब्याज के साथ में जब 5 साल पुरे होते है तो आपको 1 करोड़ रूपए का रीटर्न मिलता है। लेकिन 90 लाख आपने जमा किये है तो आपको फिर करोड़पति बनने की जररत नहीं होगी क्योंकि आप पहले से ही करोपती हैं।