SIP Calculator – जिन्दी बहुत भागदौड़ वाली हो चुकी है और लोगों को कम समय में अमीर बनना है। ऐसी के चलते लोग निवेश का कोई ना कोई ऐसा शॉर्टकट लेने के चक्कर में रहते है जिससे कम समय में करोड़ों रूपए हाथ लग जाये। लेकिन ये तो तभी संभव होता है जब आपकी या तो कोई करोड़ों की लॉटरी लग जाये या फिर आपने किसी बेहतरीन स्कीम में निवेश कर रखा हो जो आपको मच्योरिटी पर करोड़ों का रिटर्न देती हो।

खैर आपको एक ऐसी स्कीम आज के एन एफ एल स्पाइस के इस आर्टिकल में हम बताने वाले है जिससे आप अपने इस सपने को आसानी के साथ पूरा कर सकते है। जिंदगी में कोई भी मंजिल हासिल करना बड़ी बात नहीं होती बस सही दिशा में चलने की देरी भर रहती है। देखिये कैसे आप एक छोटी से SIP करके करोड़ों का रिटर्न आसानी के साथ में हासिल कर सकते है।

कम्पाउंडिंग का लाभ

SIP में निवेश करना और उससे करोड़ों रूपए हासिल करना कोई ज्यादा बड़ी राकेट साइंस नहीं है। आप आसानी से कर सकते है। 5000 रूपए की SIP निवेश पर आपको करोड़ों रूपए मिल सकते है। SIP में आपको एक फिक्स्ड अमाउंट हर महीने कई सालों तक लगातार जमा करना होता है। SIP हमेशा लम्बे समय के लिए किये गए निवेश में बेहतरीन रिटर्न देती है।

निवेश प्लानिंग में सहायता

SIP Calculator आपको किये गए निवेश में पूरी तरफ से आपकी सहायता करता है और आसानी से ये पता कर सकते है की आपको 10 या 20 सालों में आगे चलकर कितना फंड मिलने वाला है। लेकिन एक बात जो ध्यान रखने वाली है वो ये है की आपको निवेश किये जाने वाली स्कीम में एक एवरेज कितना रिटर्न मिलने वाला है। ये आपके लिए बहुत ही अहम होता है।

SIP में निवेश करने पर रिटर्न की किसी भी तरह की गारंटी नहीं होती है और यही कारण है की देशभर में सबसे जायदा निवेश डाकघर की स्कीमों में किया जाता है। लेकिन जल्द करोड़पति बनने के लिए SIP सबसे बेहतरीन ऑप्शन होता है जो कम सालों में ही आपको मोटा पैसा तिरुन के रूप में दे सकता है।

20 फीसदी का रिटर्न मिलेगा

आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा की SIP में 20 फीसदी का रिटर्न कैसे मिलेगा। लेकिन ये सच है और इसको हम आपको कैलकुलेशन के जरिये समझाते है। देखिये सबसे पहले SIP में आपको एक ऐसी स्कीम को चुनना होगा जिसमे एक औसत के अनुसार लगभग 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है। इसमें आपको 5000 रूपए की SIP करनी है।

अब अगर आप इस SIP को आने वाले 20 सालों के लिए चलाते है तो आपका कुल निवेश 12 लाख रूपए का होगा लेकिन रिटर्न के रूप में आपको लगभग 1 करोड़ 58 लाख रूपए मिलेगा। अब आप अगर इस स्कीम को 25 सालों तक अगर चलाते हैं तो आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि 12 लाख से बढ़कर 15 लाख रूपए हो जाएगी। इसमें आपको 25 साल बाद लगभग 4 करोड़ और 31 लाख रूपए मिलते है। अब इसको देखा जाये तो ये आपके निवेश से लगभग 28 फीसदी तक बैठता है।

कैसे मिलेंगे 15 लाख पर देखिये

15 लाख रूपए पर कैसे करोड़ों रूपए आपके हाथ में आएंगे इसके लिए SIP की कैलकुलेशन पर एक नजर आपको यहां जरूर डालनी चाहिए। अगर आप हर महीने 5000 रूपए का SIP में निवेश करते है और आपको मान लीजिये की 15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया जा रहा है तो 20 साल पुरे होने के बाद में आपको 75 लाख रूपए का अतिरिक्त फंड जमा करने में मदद मिलती है।

लेकिन आपको बता दें की अगर आप इस SIP की अवधी को बढ़ा देते है तो आपको 25 सालों में 15 लाख रूपए निवेश करने की जरुरत होती है लेकिन इस साथ में आपको ये भी बता दें की 25 सालों में आपका ये निवेश आपको 1.5 करोड़ रूपए देता है और आपका रिटर्न और निवेश की राशि मिलाकर आपका ये फण्ड 1.65 करोड़ रूपए का हो जायेगा। इस हिसाब से आपको इसमें 15 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिल मिलता है।

(सूचना – SIP और शेयर मार्किट में निवेश करना जोखिम भरा निवेश होता है और एन एफ एल स्पाइस पर यहां उपलब्ध सामग्री केवल उनकी जानकारी के लिए दर्शाई गई है। निवेश से पहले ग्राहकों को SIP के बारे में और अधिक जानकारी लेनी बहुत जरुरी हो जाता है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *