State Bank of India PPF - आज के समय में बहुत सारी बचत योजनाओं में आप हर महीने थोड़ा थोड़ा करके भी पैसा निवेश करते है तो आपको एक दिन काफी बड़ा अमाउंट रिटर्न के रूप में मिल जाता है और इस बड़े अमाउंट से आप आसानी के साथ में अपने बहुत सारे कार्यों को पूरा कर सकते है। स्टेट बैंक की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में भी आप हर महीने अपने पैसे निवेश कर सकते है और इस स्कीम में मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकते है। पीपीएफ स्कीम में आप बैंक में निवेश करो या फिर डाकघर में निवेश करों तो आपको ब्याज और रिटर्न एक बराबर ही मिलने वाला है। चलिए इस आर्टिकल में गणना करते है की अगर आप 800 रूपए महीना के हिसाब से इसमें निवेश करते है तो आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।
निवेश करने के नियम क्या है?
शार्ट में ही बात करते है इसलिए कम शब्दों में आपको बता दें की है की इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। इसके अलावा स्कीम में आपको 15 साल की अवधी के लिए अपने पैसे निवेश करने होते है। निवेश करने के लिए आप एसबीआई बैंक की ऑनलाइन सर्विस के भी खाता खोल सकते है और अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो भी आपको खाता खोलने का ऑप्शन मिल जाता है। आप बैंक में या बैंक की किसी भी शाखा में जाकर भी अपना निवेश कर सकते है।
कितना ब्याज दिया जाता है पीपीएफ स्कीम में
भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम में ग्राहकों को 7.1 फीसदी सालाना ब्याज के अलावा कम्पाउंडिंग का लाभ भी दिया जाता है और कम्पाउंडिंग के चलते आपको मच्योरिटी पर काफी बड़ा अमाउंट मिलता है।
800 रूपए महीना के निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा
एसबीआई की इस स्कीम में जब आप निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से काफी अच्छे लाभ दिए जाते है और ऐसी के चलते बैंक की सबसे धांसू स्कीम की गिनती में ये स्कीम आती है। इस स्कीम में अगर हर महीने 800 का निवेश किया जाता है तो आपके द्वारा इसमें 15 साल की अवधी के दौरान 12 हजार का निवेश किया जाने वाला है। आपके निवेश की राशि पर ब्याज और कम्पाउंडिंग के लाभ के बाद में आपको 15 साल के बाद में कुल ₹21,697 का रिटर्न मिलने वाला है। इसमें आपको ₹9,697 ब्याज का मिलता है और बाकि का पैसा आपका निवेश वाला पैसा होता है।