Post Office की तगड़ी स्कीम - 3000 रुपये जमा करने पर 10 लाख रुपये का रिटर्न, जल्दी करें
Jan 9, 2024, 13:13 IST
|
नई दिल्ली: डाकघर की बचत योजनायें हमेशा से ग्राहकों को आकर्षित करती है और इसका सबसे बड़ा कारण यही है की डाकघर में ग्राहकों का पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित तो रहता ही है साथ में रिटर्न की भी पूरी गारंटी होती है। आप डाकघर की स्कीम में निवेश करने के बाद में आसानी से 10 लाख रूपए का रिटर्न ले सकते है बस आपको इसके लिये इस आर्टिकल को आखिर तक जरुरत पढ़ना है। जिस स्कीम की हम बात करने वाले है वो स्कीम है डाकघर की PPF Scheme यानि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड और आपको बता दें की इसमें निवेश करने के बाद में डाकघरर की तरफ से काफी मोटा पैसा रिटर्न के रूप में दिया जा रहा है। आप डाकघर की इन पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड जैसी छोटी छोटी योजनाओं में निवेश करके अपने भविष्य के लिये एक बड़ा फण्ड जमा कर सकते है। अगर आप डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करते है तो आपको 15 साल में डाकघर की तरफ से थोड़े से निवेश के बाद ही 10 लाख रूपए का रिटर्न दिया जाता है। इसके लिये आपको डाकघर की इस स्कीम में हर महीने के हिसाब से 3000 हजार रूपए जमा करने होते है। 3000 रूपए हर महीने जमा करना कोई बड़ी बात नहीं होती है क्योंकि अगर आप अपनी रोजाना की कमाई से 100 रूपए भी जमा करेंगे तो महीने के 3000 हो जाते है।