---Advertisement---

बेटी का भविष्य करो सुरक्षित, नई सरकारी योजना, 8.2 फीसदी मिलेगा ब्याज और ढेर सारे लाभ

By
Last updated:

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator – आज के समय में निवेश के जरिए पैसा कमाई करना बहुत ही आसान सा हो गया है। कोई भी व्यक्ति बिना अधिक जानकारी के ही अपने पैसे को किसी भी स्कीम ने डाल सकता है और इसका पूरा श्रेय जाता है इंटरनेट को। इंटरनेट की बदौलत आज हर इंसान अपने फोन पर ही सभी योजनाओं की जानकारी मिनटों में हासिल कर सकता है।

भारत सरकार के द्वारा भी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक स्कीम को चलाया जा रहा है जिसमे अभिभावक के द्वारा 15 साल तक निवेश किया जाता है। सरकार इस स्कीम में निवेश करने पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ देती है ओर साथ के बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चों की टेंशन से अभिभावकों को मुक्ति दिलाती है। चलिए देखते है की कैसे निवेश होगा और क्या क्या लाभ मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि खाता योजना कब शुरू हुई थी?

भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना को केंद्र सरकार ने साल 2015 में स्टार्ट किया था और ये योजना पहले से चले आ रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ही शुरू किया है। इस योजना में बेटी का नाम से ही खाता खुलवाया जा सकता है और निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा सरकार इस योजना में बेटी के नाम से निवेश किए जाने पर काफी अधिक ब्याज का लाभ भी देती है।

SSY Scheme में निवेश करने के नियम

सरकार ने इस स्कीम में निवेश करने के लिए और खाता खुलवाने के लिए नियम बनाए हुए है और उन नियमों की अनदेखी बेटी के खाते को मुसीबत में डाल सकती है। देखिए कौन कौन से नियम लागू किए गए है।

  • बेटी की आयु अधिकतम 10 वर्ष होने तक खाता खुलवाया जा सकता है।
  • अधिकतम निवेश एक साल में 1 लाख 50 हजार रूपए का है और इससे अधिक एक साल में आप निवेश नहीं कर सकते है।
  • एक परिवार से केवल दो बेटियों को लाभ दिया जाता है। पहले बेटी के बाद जुड़वां बेटियों के पैदा होने पर तीनों बेटियों को ही लाभ दिया जाता है
  • स्कीम में 15 साल तक निवेश करना होता है लेकिन मच्योरिटी की अवधी 21 साल की होती है।
  • एक साल में एक बेटी के खाते में कम्म से कम 250 रूपए जमा करना अनिवार्य है और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो खाता निष्क्रिय कर दिया जाता है।
  • निष्क्रिय खाते को शुरू करने के लिए 50 रूपए सालाना जुर्माना देना होता है।

SSY Scheme में कितना ब्याज मिलता है?

अभी फिलहाल भारत सरकार की तरफ से जो ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है वो 8.2 फीसदी है लेकिन ये ब्याज दर समय समय पर बदलता रहता है। इससे पहले अभी जो ब्याज मिल रहा है इससे अधिक ब्याज सरकार की तरफ से दिया जाता है लेकिन कई बार मौजूदा ब्याज से कम भी मिला करता था।

सरकार की तरफ से समय समय पर ब्याज दरों में संसोधन किया जाता है और संसोधन के बाद में नई ब्याज दरों को लागु कर दिया जाता है। मौजूदा समय में जो ब्याज दर बेटियों को दी जा रही है इसमें काफी अधिक पैसा बेटियों को मच्योरिटी के समय में मिलता है।

मच्योरिटी पर बेटी को मिलेंगे 40 लाख

Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश करने के बाद में सरकार की तरफ से बेटियों के आने वाले भविष्य का पूरा ध्यान रखा जाता है। अगर आप अपनी बेटी को मच्योरिटी पर इस स्कीम में 40 लाख का एक बड़ा अमाउंट दिलवाना चाहते है तो आपको इसके लिए इस स्कीम में 7217 रूपए हर महीने जमा करना होता। 7217 रूपए हर महीने जमा करके आपके द्वारा एक साल में इस स्कीम में 86611 रूपए का निवेश किया जाने वाला है।

स्कीम में निवेश की अवधी 15 साल की होती है और 15 साल में आपकी तरफ से कुल ₹12,99,165 का निवेश किया जाता है। इस पर सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर से आपको बेटी की इस स्कीम की मच्योरिटी की अवधी 21 वर्ष होने पर ₹40,00,030 का रिटर्न मिलता है जिसमे ₹27,00,865 ब्याज से होने वालीं कमाई होती है।

शादी और पढाई के लिए मिलेंगे पैसा

सरकार की इस योजना में बेटियों को शादी और विवाह के लिए स्कीम में निवेश की गई कुल राशि में से पैसे निकलने की अनुमति होती है। अभिभावक बेटी की आयु 18 साल की होने पर इस स्कीम में से 50 फीसदी पैसा निकालकर अपनी बेटी की उच्च शिक्षा करवा सकते है। इसके अलावा बेटी की शादी के समय में भी स्कीम में से पैसे की निकासी की जा सकती है।

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel